07 June 2023 सुर्खियां खेल की: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का हुआ आगाज, विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने की खेल मंत्री से मुलाकात
07 June 2023 सुर्खियां खेल की: लंदन के ऐतिहासिक मैदान द ओवल पर बुधवार से वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले का आगाज हुआ। इस मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। वहीं, विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की।
मोहम्मद सिराज और विरोध कर रहे पहलवान। (फोटो- आईसीसी और बजरंग पूनिया के ट्विटर से)
07 June के खेल सुर्खियां की बात करें तो क्रिकेट फैंस जिस मुकाबले का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, वह आज से शुरू हो गया। लंदन के द ओवल मैदान पर बुधवार से वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबला की शुरुआज हुई। इसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वहीं, दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की। वहीं, टूर्नामेंट में अब तक अजेय रहा भारत गुरुवार को महिला जूनियर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में चीनी ताइपे के खिलाफ उतरेगी और अपने अंतिम पूल मैच में सेमीफाइनल में जगह बनाने के इरादे से उतरेगी। संबंधित खबरें
डब्ल्यूटीसी फाइनल का हुआ आगाज
लंदन के ऐतिहासिक मैदान द ओवल पर बुधवार से वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का आगाज हुआ। इस मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस मुकाबले में दुनिया के टेस्ट नंबर-1 गेंदबाज रवि अश्विन को मौका नहीं मिला। आठ साल के बाद भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इससे पहले 2015 में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और इस मुकाबले का परिणाम ड्रॉ रहा था। संबंधित खबरें
सेमीफाइनल में जगह बनाने लिए भारत को ड्रॉ की जरूरत
प्रतियोगिता में अब तक अजेय रहा भारत गुरुवार को यहां चीनी ताइपे के खिलाफ महिला जूनियर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के अपने अंतिम पूल मैच में सेमीफाइनल में जगह बनाने के इरादे से उतरेगा। भारत ने पहले मैच में उज्बेकिस्तान को 22-0 से रौंदने के बाद मलेशिया को कड़े मुकाबले में 2-1 से हराया। अपने पिछले पूल मैच में भारत ने दो गोल से पिछड़ने के बाद कोरिया को 2-2 से बराबरी पर रोका। भारत टीम पूल ए में दो जीत और एक ड्रॉ से सात अंक के साथ शीर्ष पर चल रही है और सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए चीनी ताइपे के खिलाफ ड्रॉ भी उसके लिए पर्याप्त होगा।संबंधित खबरें
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिले पहलवान
ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट बजरंग पूनिया की अगुवाई में शीर्ष पहलवानों की खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ उनके आवास पर बुधवार की सुबह बैठक शुरू हो गई। सरकार ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे पहलवानों के साथ समझौता करने का प्रयास जारी रखा है। पिछले एक महीने से भी अधिक समय से चल रहे गतिरोध को समाप्त करने के लिए यह बैठक ठाकुर ने बुलाई है।संबंधित खबरें
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास वापस लिया मोईन ने
इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास वापस ले लिया है और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 जून से एजबेस्टन में शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज के लिए टीम से जुड़ गए हैं। इस 35 वर्षीय खिलाड़ी ने 2021 में भारत दौरे के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। लेकिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम ने उन्हें अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए कहा। मोईन अली को चोटिल स्पिनर जैक लीच की जगह टीम में शामिल किया गया है। बाएं हाथ के स्पिनर लीच पीठ दर्द के कारण एशेज से बाहर हो गए।संबंधित खबरें
वेस्टइंडीज ने यूएई को हराकर सीरीज में बनाई बढ़त
सलामी बल्लेबाजों ब्रेंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स के अर्धशतक और दोनों के बीच पहले विकेट की शतकीय साझेदारी से वेस्टइंडीज ने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को यूएई को 78 रन से हराकर तीन मैच की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली। वेस्टइंडीज ने कप्तान के रूप में शाई होप और कोच के रूप में डेरेन सैमी ने यह पहली श्रृंखला जीती है। वेस्टइंडीज की टीम किंग के 64 और चार्ल्स के 63 रन और दोनों के बीच पहले विकेट की 129 रन की साझेदारी के बावजूद 49.5 ओवर में 306 रन पर आउट हो गई।संबंधित खबरें
(भाषा इनपुट के साथ)संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited