07 June 2023 सुर्खियां खेल की: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का हुआ आगाज, विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने की खेल मंत्री से मुलाकात

07 June 2023 सुर्खियां खेल की: लंदन के ऐतिहासिक मैदान द ओवल पर बुधवार से वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले का आगाज हुआ। इस मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। वहीं, विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की।

मोहम्मद सिराज और विरोध कर रहे पहलवान। (फोटो- आईसीसी और बजरंग पूनिया के ट्विटर से)

07 June के खेल सुर्खियां की बात करें तो क्रिकेट फैंस जिस मुकाबले का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, वह आज से शुरू हो गया। लंदन के द ओवल मैदान पर बुधवार से वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबला की शुरुआज हुई। इसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वहीं, दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की। वहीं, टूर्नामेंट में अब तक अजेय रहा भारत गुरुवार को महिला जूनियर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में चीनी ताइपे के खिलाफ उतरेगी और अपने अंतिम पूल मैच में सेमीफाइनल में जगह बनाने के इरादे से उतरेगी।

संबंधित खबरें

डब्ल्यूटीसी फाइनल का हुआ आगाज

संबंधित खबरें

लंदन के ऐतिहासिक मैदान द ओवल पर बुधवार से वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का आगाज हुआ। इस मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस मुकाबले में दुनिया के टेस्ट नंबर-1 गेंदबाज रवि अश्विन को मौका नहीं मिला। आठ साल के बाद भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इससे पहले 2015 में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और इस मुकाबले का परिणाम ड्रॉ रहा था।

संबंधित खबरें
End Of Feed