Sri Lanka ने Ireland को हरायाः कुशल मेंडिस बने 'प्लेयर ऑफ दि मैच', 43 बॉल पर नाबाद ठोंके 68 रन
Sri Lanka vs Ireland Match Report, ICC T-20 World Cup 2022: दरअसल, मुकाबले में आयरलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया था। यह टीम कुल 20 ओवर में आठ विकेट पर 128 रन बना पाई थी, जबकि विजयी टीम का स्कोर 15 ओवर में एक विकेट के साथ 133 रन रहा। लंका का पहला विकेट डिसिल्वा के रूप में 8.2 ओवर पर गिरा था और तब टीम का स्कोर 63 रन था।
Sri Lanka vs
उनके अलावा लंका के लिए 31-31 रन धनंजय डिसिल्वा और चरिथ असलंका ने जुटाए। टीम को इसके अलावा तीन रन एक्ट्रा के रूप में मिले। विजयी टीम का स्कोर 15 ओवर में एक विकेट के साथ 133 रन रहा। डिसिल्वा का विकेट 8.2 ओवर पर गिरा था और तब लंका टीम का स्कोर 63 रन था।
दरअसल, मुकाबले में आयरलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया था। पॉल स्टरलिंग ने 34, एंडी बालबर्नी ने एक, लोकरान टकर ने 10, हैरी टेक्टर ने 45, कर्टिस कैम्फर ने दो, जार्ज डॉकरेल ने 14, गेरेथ डेलानी ने नौ, मार्क एडेयर डक (0), सिमी सिंह सात और बैरी मैककार्थी ने दो रन टीम के लिए बनाए, जबकि चार रन टीम को अतिरिक्त हासिल हुए। यह टीम कुल 20 ओवर में आठ विकेट पर 128 रन बना पाई थी।
श्रीलंकाई गेंदबाजी की बात करें तो बिनुरा र्नांडो ने चार ओवर में 27 रन देकर एक विकेट, लाहिरु कुमारा ने दो ओवर में 12 रन देकर एक विकेट, महीष तीक्षणा ने चार ओवर में 19 रन देकर दो विकेट, चमिका करूणारत्ने ने चार ओवर में 29 रन देकर एक विकेट. वनिंदू हसारंगा ने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट और डिसिल्वा ने दो ओवर में 13 रन देकर एक विकेट चटकाया।
रोचक बात यह है कि आयरलैंड के आल राउंडर डॉकरेल कोविड पॉजिटिव होने के बावजूद मैच खेले। क्रिकेट आयरलैंड ने पुष्टि की कि डॉकरेल को ‘संभावित पॉजिटिव’ पाया गया। बोर्ड ने कहा कि आईसीसी और राष्ट्रीय अधिकारियों के दिशानिर्देशों के अनुसार ही उन्हें रखा जा रहा है।
हालांकि, कोविड-19 पॉजिटिव आने के बावजूद डॉकरेल श्रीलंका के खिलाफ मैदान पर उतरे और उन्होंने 16 गेंद में 14 रन बनाए। यह टूर्नामेंट का पहला पॉजिटिव मामला था। मौजूदा नियमों के अनुसार पॉजिटिव आने के बावजूद खिलाड़ी को खेले जा रहे टी20 विश्व कप या अपने साथियों के साथ ट्रेनिंग करने से नहीं रोका जा सकता। वैसे, पॉजिटिव खिलाड़ी के मैच और ट्रेनिंग दिनों में अलग से यात्रा करने की जरूरत होती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
Vijay Kumar Retirement: ओलंपिक मेडलिस्ट विजय कुमार ने बताया- कब और कहां कहेंगे शूटिंग को अलविदा
रोहित या राहुल कौन करे गाबा में ओपनिंग? रिकी पॉन्टिंग ने दी टीम इंडिया को सलाह
भारत या ऑस्ट्रेलिया? तीसरे टेस्ट के आगाज से पहले सुनील गावस्कर ने बताया किस टीम के पास है लय
World Chess Championship: डी गुकेश ने रचा इतिहास, बने चेस इतिहास के सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन, पीएम मोदी ने दी बधाई
Under-19 Womens Asia Cup: अंडर-19 महिला एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, वर्ल्ड चैम्पियन खिलाड़ी को मिला मौका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited