Madrid Spain Masters: श्रीकांत किदांबी ने अपने ही देश के खिलाड़ी को पांचवीं बार हराया, अगले राउंड में बनाई जगह

Madrid Spain Masters Kidambi Srikanth : भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी श्रीकांत किदांबी का शानदार प्रदर्शन जारी है। श्रीकांत ने अपने ही देश के खिलाड़ी के खिलाफ जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है।

Srikanth kidambi, B Sai Praneesh, Madrid Spain Masters,

श्रीकांत किदांबी। (फोटो - Instagram)

Madrid Spain Masters Kidambi Srikanth : भारतीय स्टार खिलाड़ी श्रीकांत किदांबी मैड्रिड स्पेन मास्टर्स ओपन में ताबड़तोड़ प्रदर्शन जारी है। टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल कर श्रीकांत अगले राउंड में पहुंच गए। टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में श्रींकात ने अपने ही देश के खिलाड़ी बीसाई प्रणीत को हराकर अगले क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है।

लगातार गेम में जीते श्रीकांत

पांचवीं सीड श्रीकांत ने पुरुष सिंगल्स के प्री-क्वार्टर फाइनल में लगातार गेम में जीत हासिल की। पहले राउंड में श्रीकांत ने बीसाई प्रणीत को 21-15 से हराकर आसान जीत हासिल की। इसी तरह दूसरे राउंड में श्रीकांत का शानदार प्रदर्शन जारी रहा और श्रीकांत ने साई प्रणीत को 21-12 से हराकर जीत हासिल की और क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। श्रीकांत ने महज 36 मिनट में मुकाबला जीत लिया।

श्रीकांत ने प्रणीत की बराबरी की

श्रीकांत किदांबी और बी. साई प्रणीत 10 बार आमने-सामने हुए थे। श्रीकांत की यह बी. साई प्रणीत के खिलाफ लगातार चौथी जीत है, जबकि ओवरऑल पांचवीं जीत है। इससे पहले दोनों खिलाड़ी 19 अक्टूबर 2021 को डेनमार्क ओपन टूर्नामेंट में आपस में भिड़ थे। इसमें श्रीकांत ने लगातार गेम में बी. साई प्रणीत को हराया था। वहीं, बी. साई प्रणीत को श्रीकांत के खिलाफ आखिरी बार 16 अप्रैल 2017 को सिंगापुर ओपन के खिताबी मुकाबले में जीत मिली थी।

पहले राउंड में थाई खिलाड़ी को हराया था

टूर्नामेंट के पहले राउंड में श्रीकांत किदांबी का सामना थाईलैंड के सिथिकॉम थम्मासिन से हुआ। श्रीकांत ने पहले राउंड में सिथिकॉम थम्मासिन को 21-11 से मात दी। दूसरे राउंड में सिथिकॉम थम्मासिन ने शानदार प्रदर्शन वापसी करते हुए श्रीकांत किदांबी को 27-25 से शिकस्त दी। तीसरे राउंड श्रीकांत किदांबी ने सिथिकॉम थम्मासिन को 23-21 से मात दी थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited