Australian Open 2025: ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 के रनरअप सितसिपास पहले राउंड में ही हुए बाहर

Australian Open 2025, Stefanos Tsitsipas Statement: ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 के रनरअप स्टेफानोस सितसिपास के लिए साल का पहला ग्रैंड स्लैम अच्छा नहीं रहा। सितसिपास को टूर्नामेंट के पहले राउंड में हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया।

स्टेफानोस सितसिपास। (फोटो- Stefanos Tsitsipas X)

Australian Open 2025, Stefanos Tsitsipas Statement: ऑस्ट्रेलियन ओपन में पहले ही राउंड में हारकर बाहर होने के बाद स्टेफानोस सितसिपास निराश हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि उनकी रणनीति ठीक नहीं साबित हुई। जिसके तहत उन्होंने डबल्स से नाम वापस लेकर सिंगल्स पर ध्यान केंद्रित करना चाहा, लेकिन यह फैसला उनके खिलाफ ही चला गया। सितसिपास ने कहा, "यह विडंबनापूर्ण है। मेरा मकसद था कि ऑस्ट्रेलियन ओपन में लंबा सफर तय करूं, लेकिन लगता है कि कर्मा ने मुझे सबक सिखा दिया।"

सितसिपास चार सेट के मैच में 20 साल के अमेरिकी खिलाड़ी एलेक्स मिशेलसन से हार गए। यह हार उनके लिए चौंकाने वाली थी क्योंकि मेलबर्न पार्क में वह हमेशा अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। 2023 में उपविजेता और तीन बार के सेमीफाइनलिस्ट सितसिपास ने सिंगल्स पर फोकस करने के लिए अपने भाई पेट्रोस के साथ डबल्स से हटने का फैसला किया था। वह अपनी एनर्जी बचाकर टूर्नामेंट के अंत तक खेलना चाहते थे। लेकिन यह योजना अब फेल हो गई।

सितसिपास ने स्वीकार किया, "मैं इस बार उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाया, जैसा मैं चाहता था। पूरा मकसद था ऊर्जा बचाना और तरोताजा रहना। लेकिन यह काम नहीं आया।" इस हार के बाद सितसिपास ने अपनी मानसिकता को लेकर भी आत्मचिंतन किया। उन्होंने कहा, "पहले मेरा दिमाग ज्यादा तरोताजा और जीत के लिए भूखा था। 2019 के ऑस्ट्रेलियन ओपन में जब मैं रोजर फेडरर को हराकर सेमीफाइनल तक पहुंचा था, उस वक्त की ऊर्जा और उत्साह बिल्कुल अलग था।"

End Of Feed