Strandja Memorial Boxing: अमित पंघाल और सचिन सिवाच ने जीता गोल्ड, निकहत को रजत से करना पड़ा संतोष

75वें स्ट्रैंटजा मेमोरियल मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भारत के अमित पंघाल और सचिन सिवाच गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहे। स्टार महिला बॉक्सर निकहत ज़रीन को फाइनल में हार के बाद रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

गोल्ड मेडल बाउट में जीत के बाद अमित पंघाल(साभार India_All Sports)

सोफिया (बुल्गारिया): विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता अमित पंघाल और सचिन सिवाच ने 75वें स्ट्रैंड्जा मेमोरियल मुक्केबाजी प्रतियोगिता में रविवार को सोफिया में स्वर्ण पदक जीते जबकि निकहत जरीन और तीन अन्य भारतीयों को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। विश्व चैंपियनशिप 2019 के रजत पदक विजेता पंघाल (51 किग्रा) ने पुरुषों के फ्लाईवेट फाइनल में कजाकिस्तान के संझार ताशकेनबे पर 5-0 से शानदार जीत दर्ज की। विश्व युवा चैंपियन सचिन (57 किग्रा) ने उज्बेकिस्तान के शेखज़ोद मुजाफारोव को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने पिछली बार इस प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया था।

संबंधित खबरें

ज़रीन को करना पड़ा रजत से संतोष

संबंधित खबरें

हालांकि दो बार की विश्व चैंपियन ज़रीन (50 किग्रा), अरुंधति चौधरी (66 किग्रा), बरुण सिंह शगोलशेम (48 किग्रा) और रजत (67 किग्रा) को अपने-अपने मुकाबलों में हार के बाद रजत पदक से संतोष करना पड़ा। ज़रीन उज्बेकिस्तान की 20 वर्षीय सबीना बोबोकुलोवा से हार गईं। राष्ट्रीय चैंपियन अरुंधति को मौजूदा विश्व चैंपियन चीन की लियू यांग से 1-4 से जबकि बरुण को किर्गिस्तान के खोडज़िएव अनवरज़ान से हार का सामना करना पड़ा।

संबंधित खबरें
End Of Feed