Para Badminton World Ranking: सुहास यथिराज बने दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी, फ्रांस के इस दिग्गज को पछाड़ा
Para Badminton World Ranking:भारत के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास यथिराज मंगलवार को इतिहास रच दिया। उन्होंने फ्रांस के दिग्गज खिलाडी को पछाड़कर दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी के ताज पर कब्जा जमाया।
मेडल दिखाते हुए सुहास यथिराज। (फोटो- Suhas Yathiraj Twitter)
Para Badminton World Ranking: भारत के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास यथिराज मंगलवार को नवीनतम बीडब्ल्यूएफ पैरा बैडमिंटन विश्व रैंकिंग में फ्रांस के दिग्गज लुकास माजुर को पछाड़कर दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बन गए। चालीस साल के अर्जुन पुरस्कार विजेता सुहास को तोक्यो पैरालंपिक के एसएल-4 वर्ग के खिताबी मुकाबले में माजुर के खिलाफ हार के चलते रजत पदक से संतोष करना पड़ा था।
सुहास के नाम पर अब 60 हजार 527 अंक हैं जो फ्रांस के उनके प्रतिद्वंद्वी माजुर (58 हजार 953) से अधिक हैं। सुहास ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘अंततः विश्व नंबर एक। यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि आज घोषित नवीनतम बैडमिंटन विश्व महासंघ पैरा बैडमिंटन रैंकिंग में पुरुष एकल वर्ग में मुझे जीवन में पहली बार विश्व नंबर एक रैंकिंग मिली है। मैंने लंबे समय से विश्व नंबर एक खिलाड़ी फ्रांस के लुकास माजुर की जगह ली। आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।’
उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी सुहास ने इस साल फरवरी में इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतियावान को पछाड़कर विश्व चैंपियनशिप खिताब जीता था।
पैरालंपिक में जीत चुके हैं मेडल
40 साल के सुहास यथिराज 2020 में टोक्यो पैरालंपिक में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर खिताबी मुकाबले तक पहुंचे। खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। उनको सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा था। इसके अलावा वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2024 में गोल्ड मेडल, एशियन पैरा गेम्स में 2018 में ब्रॉन्ज और 2022 में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया था। इसके अलावा एशियन चैम्पियनशिप 2016 में भी गोल्ड मेडल जीत चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें
पैट कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं, जॉर्ज बेली ने दी अपडेट
NZ vs SL 3rd ODI Live Streaming: कब और कहां देखें श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे
फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली के समर्थन में आए आरसीबी के पूर्व कप्तान फॉफ डुप्लेसी
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान को बनाया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ‘मेंटोर'
न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने अचानक किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited