Para Badminton World Ranking: सुहास यथिराज बने दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी, फ्रांस के इस दिग्गज को पछाड़ा

Para Badminton World Ranking:भारत के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास यथिराज मंगलवार को इतिहास रच दिया। उन्होंने फ्रांस के दिग्गज खिलाडी को पछाड़कर दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी के ताज पर कब्जा जमाया।

मेडल दिखाते हुए सुहास यथिराज। (फोटो- Suhas Yathiraj Twitter)

Para Badminton World Ranking: भारत के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास यथिराज मंगलवार को नवीनतम बीडब्ल्यूएफ पैरा बैडमिंटन विश्व रैंकिंग में फ्रांस के दिग्गज लुकास माजुर को पछाड़कर दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बन गए। चालीस साल के अर्जुन पुरस्कार विजेता सुहास को तोक्यो पैरालंपिक के एसएल-4 वर्ग के खिताबी मुकाबले में माजुर के खिलाफ हार के चलते रजत पदक से संतोष करना पड़ा था।

सुहास के नाम पर अब 60 हजार 527 अंक हैं जो फ्रांस के उनके प्रतिद्वंद्वी माजुर (58 हजार 953) से अधिक हैं। सुहास ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘अंततः विश्व नंबर एक। यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि आज घोषित नवीनतम बैडमिंटन विश्व महासंघ पैरा बैडमिंटन रैंकिंग में पुरुष एकल वर्ग में मुझे जीवन में पहली बार विश्व नंबर एक रैंकिंग मिली है। मैंने लंबे समय से विश्व नंबर एक खिलाड़ी फ्रांस के लुकास माजुर की जगह ली। आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।’

उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी सुहास ने इस साल फरवरी में इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतियावान को पछाड़कर विश्व चैंपियनशिप खिताब जीता था।

End Of Feed