Nordia Open 2024: पेरिस ओलंपिक से पहले भारतीय टेनिस स्टार को लगा बड़ा झटका, सीधे सेटों में हारकर बाहर हुए नागल

Nordia Open 2024: पेरिस ओलंपिक से पहले भारतीय टेनिस स्टार सुमित नागल और उनके जोड़ीदार पोलैंड के करोल ड्रेजेविक को हार का सामना करना पड़ा है।59 मिनट तक चले नागल और ड्रेजेविक की जोड़ी को सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा।

Sumit Nagal, Sumit Nagal out of Nordea Open 2024, Sumit Nagal and Karol Drzevic, Karol Drzevic, Sumit Nagal and Karol Drzevic pair, Nordia Open 2024, Nordia Open 2024 Updates, Nordia Open 2024 News, Tennis News Hindi, Tennis News in Hindi, Sports News in Hindi,

सुमित नागल। (फोटो- AP)

तस्वीर साभार : भाषा

Nordia Open 2024: ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल और पोलैंड के उनके जोड़ीदार करोल ड्रेजेविक को यहां नॉर्डिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल में सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा। नागल और ड्रेजेविक की जोड़ी मंगलवार को 59 मिनट तक चले मुकाबले में एलेक्जेंडर मुलर और लुका वान असचे की फ्रांसीसी जोड़ी से 3-6, 4-6 से हार गई।

भारत के 26 वर्षीय खिलाड़ी ने हालांकि एकल वर्ग में अपनी चुनौती बरकरार रखी है। विश्व रैंकिंग में 68वें स्थान पर काबिज नागल का अगला मुकाबला अर्जेंटीना के दुनिया के 36वें नंबर के खिलाड़ी मारियानो नवोन से होगा। इस बीच रोहन बोपन्ना और एन श्रीराम बालाजी का जर्मनी में हैम्बर्ग ओपन में जैकब श्नाटर और मार्क वॉलनर की जर्मन जोड़ी के खिलाफ पुरुष युगल के पहले दौर का मैच गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

बोपन्ना और बालाजी पेरिस ओलंपिक के लिए भी जोड़ी बनाएंगे। हैम्बर्ग ओपन में भाग ले रही एक अन्य भारतीय जोड़ी जीवन नेदुनचेझियान और विजय सुंदर प्रशांत ने दूसरे दौर का क्वालीफाइंग मैच जीतकर मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई। इस भारतीय जोड़ी ने स्पेन के सर्जियो मार्टोस गोर्नेस और जैम मुनार की जोड़ी को 4-6, 6-2, 10-8 से हराया। अब उनका मुकाबला टिम पुट्ज़ और केविन क्राविएट्ज़ की दूसरी वरीयता प्राप्त स्थानीय जोड़ी से होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited