एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिपः सुमित ने शानदार प्रदर्शन के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई

Sumit in Asian Boxing Championship Semi-Finals: भारतीय मुक्केबाज सुमित (75 किलो) ने थाईलैंड के बोरवोर्न कदमदुआन को 3 . 2 से हराकर जोर्डन के अम्मान में चल रही एशियाई चैम्पियनशिप में भारत का एक और पदक पक्का कर दिया। थाईलैंड ओपन चैम्पियन सुमित ने बंटे हुए फैसले के आधार पर क्वार्टर फाइनल जीता।

sumit_ians

सुमित ने सेमीफाइनल में जगह बनाई

तस्वीर साभार : भाषा

भारतीय मुक्केबाज सुमित (75 किलो) ने थाईलैंड के बोरवोर्न कदमदुआन को 3-2 से हराकर जोर्डन के अम्मान में चल रही एशियाई चैम्पियनशिप में भारत का एक और पदक पक्का कर दिया। थाईलैंड ओपन चैम्पियन सुमित ने बंटे हुए फैसले के आधार पर क्वार्टर फाइनल जीता । अब उनका सामना गत चैम्पियन उजबेकिस्तान के जाफरोव सैदामशिद से होगा।

भारत के अब 11 पदक पक्के हो गए हैं । भारत के सचिन (71 किलो) और लक्ष्य चाहर (80 किलो) अपने अपने मुकाबले हारकर बाहर हो गए। सचिन को एशियाई खेल 2018 के रजत पदक विजेता कजाखस्तान के असलानबेक शिमबरजेनोव ने 4-1 से हराया। वहीं लक्ष्य को उजबेकिस्तान के असलोनोव ओदिलजान ने 5-0 से शिकस्त दी।

भारत के नवीन कुमार (92 किलो) और नरेंदर (92 प्लस) आज अपने अपने क्वार्टर फाइनल खेलेंगे । इससे पहले अमित कुमार (67 किलो) , मोनिका (48 किलो) और सिमरनजीत कौर (60 किलो) हारकर बाहर हो गए ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited