स्टार फुटबॉलर सुनील छेत्री ने किया कोच का समर्थन, कह दी यह बात

Sunil Chhetri, Igor Stimac: दोहा में 12 जनवरी से एशियन कप की शुरुआत होगी। टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 10 फरवरी को खेला जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी और कप्तान सुनील छेत्री ने मुख्य कोच इगोर स्टिमक का समर्थन करते हुए कहा कहा कि टीम को महाद्वीप में सर्वश्रेष्ठ टीमों से भिड़ने की तैयारी के लिये काफी समय की जरूरत है।

सुनील छेत्री और इगोर स्टिमक। (फोटो- इंडियन फुटबॉल टीम के ट्विटर से)

Sunil Chhetri, Igor Stimac: भारतीय फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री ने रविवार को मुख्य कोच इगोर स्टिमक की अगले साल एशियाई कप से पहले कम से कम चार हफ्ते लंबे शिविर की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि टीम को महाद्वीप में सर्वश्रेष्ठ टीमों से भिड़ने की तैयारी के लिये काफी समय की जरूरत है। छेत्री (38 वर्ष) दोहा में (12 जनवरी से 10 फरवरी तक) अपना अंतिम एशियाई कप खेलेंगे और उन्होंने साथ ही इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट से पहले एशिया में शीर्ष सात रैंकिंग पर काबिज टीम जैसे ईरान, जापान या सऊदी अरब के खिलाफ कम से कम एक अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच कराने की भी वकालत की।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

छेत्री ने मीडिया से वर्चुअल बातचीत में कहा, ‘हम एशियाई कप (ग्रुप मैच) में आस्ट्रेलिया, उज्बेकिस्तान और सीरिया से भिड़ने जा रहे हैं, इसलिये स्टिमक (और गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू) ने लंबे शिविर लगाने की बात कही। हमें इसकी जरूरत है और मुझे उम्मीद है कि हमें ये मिलेंगे।’ उन्होंने पिछले दो टूर्नामेंट में टीम की सफलता के लिए 50 से ज्यादा दिन के लंबे शिविर को श्रेय देते हुए कहा, ‘जब आप राष्ट्रीय शिविर में जाते हो तो उसमें खिलाड़ियों को चोट भी होती हैं और वे अपने संबंधित क्लब से अलग मानसिक स्तर के साथ आते हैं। आपको इन सभी चीजों को देखना होता है और ये सब करने के लिए आपको और अधिक समय की जरूरत होती है।’

संबंधित खबरें
End Of Feed