Syed Modi International Super 300: सैयद मोदी इंटनरेशन के फाइनल में पहुंची पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन

ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला और पुरुष एकल के फाइनल में पहुंच गये हैं।

लक्ष्य सेन (BAI Media)

लखनऊ: ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्रमश: महिला और पुरुष एकल के फाइनल में पहुंच गये। शीर्ष वरीयता प्राप्त सिंधु ने महिला एकल के पहले सेमीफाइनल में उन्नति को केवल 36 मिनट में 21-12, 21-9 से हरा दिया। लक्ष्य ने जापान के शोगो ओगावा को 42 मिनट में 21-8, 21-14 से शिकस्त दी। सिंधु के दमदार खेल के सामने उन्नति को संघर्ष करना पड़ा और उन्होंने कई गलतियां की जिसके कारण उनकी मजबूत प्रतिद्वंदी ने पूरे मैच के दौरान नियंत्रण बनाए रखा।

सिंधु ने मैच के बाद कहा,'मैं आज के अपने प्रदर्शन से खुश हूं। मैंने शुरू से ही बढ़त बनाए रखी। मैंने कुछ स्ट्रोक आजमाए और कुल मिलाकर मैं जिस तरह से खेली उसको लेकर आश्वस्त थी। मुझे लगता है कि उन्नति ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया लेकिन मैंने उसे कोई मौका नहीं दिया। मैंने शुरू से लेकर आखिर तक बढ़त बनाए रखी। वह उदीयमान खिलाड़ी है और मैं उसे शुभकामनाएं देती हूं। मुझे अब कल की तैयारी पर ध्यान देना होगा क्योंकि यह आसान मुकाबला नहीं होगा। मुझे शुरू से लेकर आखिर तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।'

सिंधू जीतना चाहेंगी तीसरा खिताब

यहां अपने तीसरे खिताब की कवायद में लगी सिंधु का अगला मुकाबला लुओ यू वू से होगा। चीन की इस खिलाड़ी ने दूसरे सेमीफाइनल में थाईलैंड की लालिनराट चाइवान को शिकस्त दी। दूसरी ओर, राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन लक्ष्य का फाइनल में सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह से मुकाबला होगा।

End Of Feed