होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Syed Modi International Super 300: पीवी सिंधू, लक्ष्य सेन और प्रियांशु राजावत ने की सेमी-फाइनल में एंट्री

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू और लक्ष्य सेन सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला और पुरूष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।

PV SindhuPV SindhuPV Sindhu

पीवी सिंधू

लखनऊ: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू और लक्ष्य सेन सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला और पुरूष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। शीर्ष वरीयता प्राप्त दो बार की चैम्पियन सिंधू ने चीन की दाइ वांग को 48 मिनट तक चले महिला एकल क्वार्टर फाइनल में 21-15,21-17 से हराया। वहीं 2021 विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता लक्ष्य ने पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में मेराबा लुवांग मेस्नाम को 21-8, 21-19 से शिकस्त दी।

प्रियांशु भी पहुंचे सेमीफाइनल में

दूसरे वरीय प्रियांशु राजावत ने भी पुरुष एकल में हांगकांग के एनगुयेन हाई डांग को 21-13 21-8 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सिंधू ने जीत के बाद कहा,'आज का मैच अहम था। वह भले ही निचली रैंकिंग वाली खिलाड़ी है लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैंने अपनी गलतियां सुधार ली हैं और उन्हें नहीं दोहराऊंगी। मैंने शुरू से आक्रामक खेल दिखाया।'

उन्नति से भिड़ेंगी सिंधु, लक्ष्य की होगी शोगो ओटावा से भिड़ंत

सिंधू विश्व रैंकिंग में 18वें और वांग 118वें स्थान पर हैं। अब उनका सामना भारत की ही उन्नति हुड्डा से होगा जबकि लक्ष्य जापान के शोगो ओगावा से खेलेंगे। प्रियांशु का सामना चौथे वरीय सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह से होगा। लक्ष्य ने कहा,'यह अच्छा मैच था । मैं प्रदर्शन से खुश हूं। दूसरा गेम कठिन था लेकिन यह अच्छी बात है कि मैं जीत सका।'

End Of Feed