Syed Modi International Super 300: खत्म हुआ पीवी सिंधू का दो साल लंबा खिताबी सूखा, त्रीसा-गायत्री की जोड़ी ने जीता महिला युगल खिताब

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 टूर्नामेंट में अपने लंबे समय से चल रहे खिताबी सूखे को खत्म कर लिया। वहीं त्रीशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने महिला युगल का खिताब अपने नाम कर लिया।

पीवी सिंधू

लखनऊ: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने रविवार को फाइनल में चीन की वू लुओ यू को हराकर सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन का महिला एकल ट्रॉफी जीतकर लंबे समय से चले आ रहा खिताब का सूखा समाप्त किया। पूर्व विश्व चैम्पियन 29 वर्ष की सिंधू ने वू लुओ यू को 21-14, 21-16 से मात देकर तीसरी दफा इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। वह इससे पहले 2017 और 2022 में भी ट्रॉफी जीत चुकी हैं।

दो साल बाद सिंधू ने जीता कोई खिताब

सिंधू ने दो साल और चार महीने के अंतराल के बाद पोडियम का शीर्ष स्थान प्राप्त किया। उन्होंने आखिरी खिताब जुलाई 2022 में सिंगापुर ओपन में जीता था। इस साल वह मई में मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 के फाइनल में भी पहुंची। इससे पहले भारत की त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी ने बाओ ली जिंग और ली कियान की चीन की जोड़ी को सीधे गेम में हराकर अपना पहला सुपर 300 खिताब जीता।

त्रीसा और गायत्री ने जीता महिला युगल खिताब

चीन में सत्र के अंत में होने वाले विश्व टूर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी त्रीसा और गायत्री ने चीन की प्रतिद्वंद्वियों को महज 40 मिनट में 21-18, 21-11 से मात दी। राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता जोड़ी के लिए यह जीत ऐतिहासिक है क्योंकि त्रीसा और गायत्री इस टूर्नामेंट में खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला युगल जोड़ी बन गईं। यह जोड़ी 2022 चरण में उपविजेता रही थी।

End Of Feed