Wimbledon 2024: दो सेट में पिछड़ने के बाद टेलर फ्रिट्ज ने दो बार के ग्रैंडस्लैम रनरअप खिलाड़ी को दी शिकस्त
Wimbledon 2024, Taylor Fritz vs Alexander Zverev: विंबलडनल 2024 में एक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। पुरूष एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल में 13वीं वरीयता प्राप्त टेलर फ्रिट्ज का सामना दो बार के ग्रैंडस्लैम उपविजेता अलेक्जेंडर ज्वेरेव से हुआ। फ्रिट्ज शुरुआती दो सेट में पिछड़ गए थे, लेकिन इसके बाद भी जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
टेलर फ्रिट्ज। (फोटो- US Open Tennis Twitter)
Wimbledon 2024, Taylor Fritz vs Alexander Zverev: अमेरिका के 13वीं वरीयता प्राप्त टेलर फ्रिट्ज ने दो सेट में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए दो बार के ग्रैंडस्लैम उपविजेता अलेक्जेंडर ज्वेरेव को 4-6, 6-7, 6-4, 7-6, 6-3 से हराकर विम्बलडन पुरूष एकल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब उनका सामना 25वीं वरीयता प्राप्त इटली के लोरेंजो मुसेत्ती से होगा जो पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम में अंतिम आठ में पहुंचे हैं । फ्रिट्ज को विम्बलडन 2022 में रफेल नडाल ने हराया था।
दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी एलेक्स डि मिनौर ने भी क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उनका सामना सात बार के चैम्पियन नोवाक जोकोविच से होगा । जोकोविच ने होल्गर रूने को 6-3, 6-4,6-2 से हराया। दर्शक रूने के नाम के नारे लगा रहे थे और जोकोविच की हूटिंग भी हुई लेकिन इससे वह विचलित नहीं हुए।
महिला वर्ग में इटली की जैसमीन पाओलिनी ने जियोवान्नि एम पेरिकार्ड को 4-6, 6-3, 6-3, 6-2 से हराया । एलेना रिबाकिना को अगले दौर में जगह मिल गई जब उनकी प्रतिद्वंद्वी अन्ना कालिंस्काया ने कलाई की चोट के कारण कोर्ट छोड़ दिया। अब उनका सामना एलिना स्वितोलिना से होगा जिन्होंने वांग शिन्यु को 6-2, 6-1 से हराया। वहीं बारबरा क्रेइसिकोवा ने डेनियेले कोलिंगस को 7-5, 6-3 से और येलेना ओस्टापेंको ने यूलिया पुतिनत्सेवा को 6-2, 6-3 से मात दी।
यूक्रेन पर मिसाइल हमले से चिंतित स्वितोलिना
विम्बलडन क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के बावजूद यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना के चेहरे पर खुशी नहीं थी, क्योंकि वह अपने देश पर रूस के मिसाइल हमले को लेकर काफी चिंतित दिखीं। स्वितोलिना ने वांग शिन्यु को 6-2, 6-1 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई। उनका कहना था कि यह जीत उनके देश के लोगों के अंधेरे जीवन में रोशनी और खुशी की एक किरण लेकर आएगी। स्वितोलिना की दादी, चाचा और कई रिश्तेदार यूक्रेन में हैं ।
रूस की दर्जनों मिसाइलों ने यूक्रेन के पांच शहरों पर हमला किया जिसमें अपार्टमेंट और राजधानी कीव में बच्चों का एक अस्पताल शामिल है । इस हमले में कम से कम 31 लोग मारे गए और 150 से अधिक घायल हुए हैं। स्वितोलिना ने कहा,‘मेरे लिये यहां रहना मुश्किल है । मैं अपने कमरे में रहना चाहती हूं क्योंकि इतनी सारी भावनायें उमड़ रही हैं । ऐसे दुख भरे दिनों में कुछ करने का मन नहीं करता । मेरे लिये यह ऐसा ही दिन है।’ उन्होंने अपने मैच के दौरान अपनी सफेद कमीज पर काली रिबन बांधकर खेला।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
IND VS SA 4th T20 LIVE Score, टी20 लाइव क्रिकेट मैच स्कोर: संजू सैमसन और तिलक वर्मा क्रीज पर, भारत का LIVE Cricket Score 86-1
IPL 2025: मेगा ऑक्शन में इतने खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, गवर्निंग काउंसिल ने जारी की सूची
Aaj ka Toss koun Jeeta: भारत-दक्षिण अफ्रीका चौथा टी20 मुकाबला, भारत ने जीता टॉस किया ये फैसला
IND vs SA Dream11 Prediction: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच निर्णायक मुकाबला आज, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम
Champions Trophy 2025: राजीव शुक्ला की पाकिस्तान को दो टूक, जो सरकार कहेगी वही करेंगे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited