Telugu Titans vs Patna Pirates Live Streaming: तेलुगु टाइटंस से भिड़ेगी पटना पाइरेट्स, जानें कब और कहां देखें मुकाबला

PKL Match, Telugu Titans vs Patna Pirates Live Streaming: 6 दिसंबर को पीकेएल के सीजन 10 में डबल हेडर मुकाबला है। पहले मुकाबले में तेलुगु टाइटंस का सामना पटना पाइरेट्स और दूसरे मुकाबले में यूपी योद्धा और हरियाणा स्टीलर्स के बीच होगा।

Telugu Titans vs Patna Pirates Live Streaming: प्रो कबड्डी लीग (Pro kabaddi League 2023) में 6 दिसंबर को डबल डेडर मुकाबला है। पहले मुकाबले में तेलुगु टाइटंस का सामना पटना पाइरेट्स से और दूसरे मुकाबले में यूपी योद्धा का सामना हरियाणा स्टीलर्स से होगा। पहला मुकाबला शाम 8 बजे से और दूसरा मुकाबला 9 बजे होगा।

हार से हुई थी तेलुगु की शुरुआत

तेलुगु टाइटंस (Telugu Titans) की पीकेएल सीजन 10 की शुरुआत हार से हुई थी। गुजरात जाएंट्स ने तेलुगु टाइटंस को को 38-32 से हराया था, वहीं पटना पाइरेट्स अपना पहला मुकाबला खेलेगी। दूसरे मुकाबले की बात करें तो यूपी योद्धा अपने दूसरे मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स से भिड़ेगी। यूपी योद्धा को यू मुंबा के सामने हार का सामना करना पड़ा था। यदि आप भी इस मुकाबले का आनंद लेना चाहते हैं तो इससे जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में जान लें।

कब खेला जाएगा Telugu Titans vs Patna Pirates के बीच यह मुकाबला? (Telugu Titans vs Patna Pirates Match Date 2023)

तेलुगु टाइटंस और पटना पाइरेट्स के बीच यह मुकाबला 6 दिसंबर, बुधवार को खेला जाएगा।

End Of Feed