पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का शुभारंभ
आठ बार के ग्रैंड स्लैम विजेता और पूर्व दिग्गज टेनिस खिलाड़ी आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में एक विशेष कार्यक्रम में PWR DUPR India League को लॉन्च करेंगे।
पीडब्लूआर डीयूपीआर इंडिया लीग
11 दिसंबर (मुंबई): आठ बार के ग्रैंड स्लैम विजेता और दुनिया के पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी आंद्रे अगासी 13 दिसंबर, 2024 को मुंबई में एक कार्यक्रम में भारत के प्रमुख पिकलबॉल लीग पीडब्लूआर डीयूपीआर इंडिया लीग (PWR DUPR India League) का शुभारंभ करेंगे। इस लीग का आयोजन साल 2025 की शुरुआत में होना है। इसका आयोजन पिकलबॉल वर्ल्ड रैंकिंग (PWR) द्वारा किया जाएगा। अगासी आधिकारिक तौर पर PWR DUPR इंडिया लीग का उद्घाटन करेंगे। लीग में न केवल दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ पिकलबॉल खिलाड़ी खेलते नज़र आएंगे इसके साथ ही भारत के उभरते खिलाड़ियों को भी निखरने का मौका मिलेगा।
पीडब्ल्यूआर डीयूपीआर इंडिया लीग को होगा आयोजन
बहुप्रतीक्षित पीडब्ल्यूआर डीयूपीआर इंडिया लीग का आयोजन पीडब्ल्यूआर डीयूपीआर इंडिया मास्टर्स के सफल आयोजन के बाद होने जा रहा है। पीडब्ल्यूआर डीयूपीआर इंडिया मास्टर्स का आयोजन दिल्ली में अक्तूबर, 2024 में हुआ था जो कि अबतक भारत में आयोजित सबसे बड़ी पिकलबॉल स्पर्धा रही है जिसमें 800 से अधिक भारतीय और वैश्विक प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया था।
प्रेस को संबोधित करेंगे अगासी और बोपन्ना के साथ खेलेंगे प्रदर्शनी मैच
अगासी 13 दिसंबर, 2024 को मुंबई में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रेस को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह टूर्नामेंट से जुड़ी अन्य जानकारी देंगे और शीर्ष स्तर पर पिकलबॉल की अपनी यात्रा का अनुभव साझा करेंगे। अगासी भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना के साथ एक प्रदर्शनी मैच भी खेलेंगे।
पिकलबॉल के विकास की राह में अग्रणी रहने पर है गर्व: विनीत जैन
टाइम्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर विनीत जैन ने कहा,'पिकलबॉल भारत और दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ता हुआ खेल है। टाइम्स ग्रुप और पिकलबॉल वर्ल्ड रैंकिंग(PWR) पीडब्ल्यूआर डीयूपीआर इंडिया लीग की लॉन्चिंग के लिए बेहद उत्साहित हैं। यह पिकलबॉल कम्युनिटी के आयोजित होने वाली पहली PWR1000 स्पर्धा है। इसमें दुनियाभर के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। पिकलबॉल प्रेमी इस टूर्नामेंट के दौरान खेल का पूरा लुत्फ उठा सकेंगे। हमें भारत सहित पूरी दुनिया में पिकलबॉल के विकास की राह में अग्रणी रहने पर गर्व है। इस लीग के आयोजन के साथ कई अन्य गतिविधियां पाइपलाइन में हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि भारत में पिकलबॉल को वैश्विक रूप से सफल बनाने की क्षमता है इसलिए टाइम्स ग्रुप और पीडब्लूआर इसके तेजी से विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।
खिलाड़ियों को मिलेगा प्रतिभा के प्रदर्शन का मौका
PWR DUPR India League के आयोजन के बारे में चर्चा करते हुए पिकलबॉल वर्ल्ड रैंकिंग के सीईओ प्रणव कोहली ने कहा, हम पीडब्ल्यूआर डीयूपीआर इंडिया लीग के मुंबई आने पर उत्साहित हैं। आंद्रे अगासी द्वारा इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को लॉन्च किए जाने की वजह से हम और अधिक उत्साहित हैं। पीडब्ल्यूआर डीयूपीआर इंडिया लीग का उद्देश्य भारत में सर्वाधिक तेजी से बढ़ते खेलों में से एक पिकलबॉल का जश्न मनाने के साथ-साथ टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा और सौहार्द को बनाए रखना है। ये लीग न केवल दुनियाभर के कुछ सर्वश्रेष्ठ पिकलबॉल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए मंच प्रदान करेगी बल्कि साथ ही खेल प्रेमियों को भी प्रोत्साहित करेगी, क्योंकि खिलाड़ी खिताबी जीतने के लिए एक दूसरे से कड़ी प्रतिस्पर्धा करते दिखाई देंगे।
जुलाई 2024 में अगासी ने दिया था भारत आने का संदेश
इससे पहले 24 जुलाई, 2024 को दुबई में नई पिकलबॉल वर्ल्ड रैंकिंग (PWR), PWR वर्ल्ड सीरीज़ और PWR वर्ल्ड टूर की लॉन्चिंग के मौके पर टेनिस के महान खिलाड़ी आंद्रे अगासी ने वीडियो संदेश साझा करते हुए कहा था,'हैलो इंडिया! मैंने सुना है कि आपको पिकलबॉल पसंद है! मैं आपके साथ पिकलबॉल खेलने भारत आ रहा हूं। मैं PWR DUPR इंडिया टूर और लीग को लॉन्च करने के लिए वहां मौजूद रहूंगा...जल्द ही मुलाकात होगी!'
अगासी के खिलाफ मैच को लेकर उत्साहित हैं बोपन्ना
दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने कहा, पिकलबॉल को भारत में पहले से मिल रहे प्यार को देखकर मैं बेहद उत्साहित हूं। इतनी सारी नई प्रतिभाओं के साथ कई मंझे हुए टेनिस खिलाड़ियों के पिकलबॉल प्लेयर्स में बदलता देखना उत्साहवर्धक है। मैं मुंबई में आंद्रे अगासी के खिलाफ खेलने को लेकर उत्साहित हूं। मुझे आशा है कि PWR DUPR India League कुल मिलाकर खेल जगत में एक नया मानक स्थापित करे।
अन्य भारतीय शहरों और जापान में आयोजन की है योजना
पिकलबॉल वर्ल्ड रैंकिंग (PWR) की शुरुआत जुलाई 2024 में दुबई में एक समारोह के दौरान पिकलबॉल लीग एशिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा टाइम्स ग्रुप के सहयोग के साथ की गई थी। इसके बाद 24-27 अक्तूबर के बीच नई दिल्ली में पीडब्लूआर डीयूपीआर इंडिया मास्टर्स टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जनवरी, 2025 में मुंबई लीग के आयोजन के अलावा भारत के अन्य शहरों अहमदाबाद, पुणे, बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद और नई दिल्ली(अक्तूबर 2025) के साथ और जापान के त्सू (Tsu) में अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के आयोजन की योजना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। स्पोर्ट्स (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
PAK vs WI Day 2 Live Cricket Score: मुल्तान टेस्ट में ड्राइविंग सीट पर पाकिस्तान, वेस्टइंडीज की पहली पारी 137 पर सिमटी
ICC Champions Trophy 2025: चोटिल जसप्रीत बुमराह को मिली टीम इंडिया में जगह, आगरकर ने दिया फिटनेस अपडेट
Rohit Sharma Ranji Return: 10 साल बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी करेंगे हिटमैन, इस टीम के खिलाफ उतरेंगे रोहित
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी, इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
2025 Champions Trophy India Squad,आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इंडिया स्क्वाड LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी है भारत की दमदार टीम, हिटमैन की कप्तानी में उतरेगी हमारी पलटन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited