पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ

आठ बार के ग्रैंड स्लैम विजेता और पूर्व दिग्गज टेनिस खिलाड़ी आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में एक विशेष कार्यक्रम में PWR DUPR India League को लॉन्च करेंगे।

पीडब्लूआर डीयूपीआर इंडिया लीग

11 दिसंबर (मुंबई): आठ बार के ग्रैंड स्लैम विजेता और दुनिया के पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी आंद्रे अगासी 13 दिसंबर, 2024 को मुंबई में एक कार्यक्रम में भारत के प्रमुख पिकलबॉल लीग पीडब्लूआर डीयूपीआर इंडिया लीग (PWR DUPR India League) का शुभारंभ करेंगे। इस लीग का आयोजन साल 2025 की शुरुआत में होना है। इसका आयोजन पिकलबॉल वर्ल्ड रैंकिंग (PWR) द्वारा किया जाएगा। अगासी आधिकारिक तौर पर PWR DUPR इंडिया लीग का उद्घाटन करेंगे। लीग में न केवल दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ पिकलबॉल खिलाड़ी खेलते नज़र आएंगे इसके साथ ही भारत के उभरते खिलाड़ियों को भी निखरने का मौका मिलेगा।

पीडब्ल्यूआर डीयूपीआर इंडिया लीग को होगा आयोजन

बहुप्रतीक्षित पीडब्ल्यूआर डीयूपीआर इंडिया लीग का आयोजन पीडब्ल्यूआर डीयूपीआर इंडिया मास्टर्स के सफल आयोजन के बाद होने जा रहा है। पीडब्ल्यूआर डीयूपीआर इंडिया मास्टर्स का आयोजन दिल्ली में अक्तूबर, 2024 में हुआ था जो कि अबतक भारत में आयोजित सबसे बड़ी पिकलबॉल स्पर्धा रही है जिसमें 800 से अधिक भारतीय और वैश्विक प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया था।

End Of Feed