विश्व चैम्पियनशिप के लिए टीम में नहीं मिली जगह तो तीन मुक्केबाजों ने उठाया यह बड़ा कदम
World Championship team:विश्व चैम्पियनशिप टीम के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिलने पर तीन खिलाड़ियों ने बड़ा कदम उठाया है। तीनों खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय महासंघ पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की।

वकील के साथ भारतीय मुक्केबाज। (फोटो - मंजू रानी के ट्विटर से)
नहीं मिला कोई सार्थक परिणाम
इस रिट याचिका में तीनों मुक्केबाजों ने तर्क दिया कि उन्हें छोड़कर दिसंबर 2022 में भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप में सभी गोल्ड मेडल विजेताओं को भारतीय टीम में जगह दी गई है। इसके मुताबिक, ‘याचिकाकर्ताओं ने महिला विश्व चैंपियनशिप में चयन के लिए उनके नाम पर विचार करने के लिए संबंधित अधिकारियों से अनुरोध किया है, लेकिन उन्हें कोई सार्थक परिणाम नहीं मिला।’
हम तीनों को क्यों नहीं चुना गया
विश्व चैंपियनशिप (2019) की रजत पदक विजेता मंजू ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘जब नौ अन्य मुक्केबाजों (जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर जीत हासिल की) का सीधा चयन हो गया तो रेलवे की टीम से जुड़े हम तीनों को क्यों नहीं चुना गया।’ उन्होंने कहा, ‘हमने इस बार में बीएफआई (भारतीय मुक्केबाजी महासंघ) को लिखा और अभी तक उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला है।’ बीएफआई ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतना टीम चुनने का मानदंड नहीं था।
नई चयन नीति का किया पालन
बीएफआई के अनुसार उसने पुरुषों और महिलाओं की विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेलों के लिए नई चयन नीति का पालन किया। इसमें मंजू (48 किग्रा), शिक्षा (54 किग्रा) तथा पूनम (60 किग्रा) 12 सदस्यीय टीम में जगह नहीं बना सकीं। हाई परफार्मेंस निदेशक (एचपीडी) बर्नार्ड डन के परामर्श से तैयार की गई नई नीति में मुक्केबाजों को तीन सप्ताह तक एक मूल्यांकन प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। इसमें उन्हें विभिन्न मानदंडों पर परखा जाता है। एचपीडी, भास्कर भट्ट और सीए कुट्टपा (महिला और पुरुष टीमों के मुख्य कोच) ने इसमें मुक्केबाजों का आकलन कर एक रैंकिंग सूची बनाई गई जिसमें 12 राष्ट्रीय चैंपियनों में से नौ पहले स्थान पर रहे।
जानते थे मूल्यांकन के बारे में
बीएफआई सचिव हेमंत कलिता ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘हमने सुनिश्चित किया कि सभी मुक्केबाजों को नई चयन नीति के बारे में पता हो, यह वेबसाइट पर भी है। वे मूल्यांकन के बारे में शिविर में भी जानते थे। हमने उन्हें हिंदी इस पूरी प्रक्रिया के बारे में बता दिया था।’ मंजू से जब पूछा गया कि क्या उन्हें इस मूल्यांकन प्रक्रिया के बारे में पता था, तो उन्होंने कहा, ‘हमें शिविर के दौरान मूल्यांकन के बारे में बताया गया था, लेकिन यह नहीं बताया गया था कि हमें इसके आधार पर रैंकिंग दी जाएगी।’ उन्होंने नीतू का जिक्र करते हुए कहा, ‘जिन लड़कियों का चयन किया गया है, उनमें से कुछ ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा भी नहीं की थी। ऐसे में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप आयोजित करने का क्या मतलब था।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

RCB vs KKR Match Toss Update: कब होगा टॉस, बेंगलुरु में हो रही है बारिश, क्या है मैच शुरू होने का आखिरी समय

RCB vs KKR Live, RCB बनाम KKR लाइव क्रिकेट स्कोर: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स आज का IPL मुकाबला खतरे में, चिन्नास्वामी स्टेडियम में बारिश ने बढ़ाया रोमांच

RCB vs KKR Pitch Report: बेंगलुरू और कोलकाता के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

RCB vs KKR Dream11 Prediction: कोलकाता और बेंगलुरु के मैच के साथ आईपीएल फिर शुरू, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम

RCB vs KKR, Bengaluru ka Mausam, Rain Prediction: आरसीबी बनाम केकेआर मुकाबले में बारिश डाल सकती है खलल, जानें आज कैसा रहेगा बेंगलुरू का मौसम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited