तीन पाकिस्तानी खिलाड़ी पर लगा आजीवन प्रतिबंध, जानिए क्या है पूरा मामला

पाकिस्तान के तीन हॉकी खिलाड़ियों पर यूरोप में राजनीतिक शरण मांगने की वजह से पाकिस्तान हॉकी महासंघ ने आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है।

Pakisan Hockey Team

पाकिस्तान हॉकी टीम

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • पाकिस्तान हॉकी महासंघ ने लगाया तीन खिलाड़ियों पर आजीवन प्रतिबंध
  • यूरोपीय देशों में मांगी थी राजनीतिक शरण
  • पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए बढ़ेंगी यूरोपीय वीजा के लिए मुश्किलें

लाहौर: पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) की जानकारी के बिना जाने और यूरोपीय देश में शरण मांगने के प्रयास के लिए पाकिस्तान के तीन हॉकी खिलाड़ियों और एक फिजियो पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है। पीएचएफ के महासचिव राणा मुजाहिद ने बृहस्पतिवार को पुष्टि की कि मुर्तजा याकूब, इहतेशाम असलम और अब्दुर रहमान फिजियोथेरेपिस्ट वकास के साथ पिछले महीने नेशन्स कप के लिए नीदरलैंड और पोलैंड गए थे।

तीनों खिलाड़ियों ने मांगी थी राजनीतिक शरण

मुजाहिद ने कहा,'जब टीम स्वदेश लौटी और हमने एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए ट्रेनिंग शिविर की घोषणा की तो इन तीनों ने हमें सूचित किया कि घरेलू मुद्दों के कारण वे शिविर में शामिल नहीं हो पाएंगे। पर बाद में हमें पता चला कि वे टीम को जारी किए गए उसी शेंगेन वीजा पर एक बार फिर हालैंड चले गए थे और उन्होंने वहां राजनीतिक शरण मांगी थी।'

मामले से बढ़ेंगी पाकिस्तान के लिए मुसीबतें

मुजाहिद ने कहा कि पाकिस्तान के लिए यह निराशाजनक प्रकरण है जिससे अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए यूरोपीय देशों के वीजा के लिए आवेदन करना मुश्किल हो जायेगा। उन्होंने साथ ही कहा कि पीएचएफ कांग्रेस ने इन पर आजीवन प्रतिबंध को स्वीकृति दे दी है और पीएचएफ अध्यक्ष से उन्हें अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए पाकिस्तान वाणिज्य दूतावास के जरिये वापस बुलाने के लिए प्रयास करने के लिए कहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited