दिल ने 2 मिनट 40 मिनट तक धड़कना बंद कर दिया था, फुटबॉलर का खुलासा और अपील
Tom Lockyer On his Heart Attack incident: फुटबॉलर टॉम लॉकयर ने बड़ा खुलासा किया है। लुटोन फुटबॉल टीम के कप्तान ने अपने हार्ट अटैक वाले वाकये का जिक्र करते हुए बताया है कि 2 मिनट 40 सेकेंड तक उनका दिल धड़कना बंद हो गया था। लेकिन वो फिर से खेलना चाहते हैं और इसके लिए अपील कर रहे हैं।
टॉम लॉकयर (Instagram)
लुटोन के कप्तान टॉम लॉकयर का कहना है कि दिसंबर में बोर्नमाउथ में प्रीमियर लीग फुटबॉल मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने के बाद उनके हृदय ने ढाई मिनट के लिए धड़कना बंद कर दिया था लेकिन उन्हें उम्मीद है कि चिकित्सक उन्हें पेशेवर फुटबॉल खेलने की स्वीकृति देंगे।संबंधित खबरें
यह 29 वर्षीय डिफेंडर 16 दिसंबर को वाइटैलिटी स्टेडियम में 59वें मिनट में बेहोश होकर गिर गया था जिसके बाद मैच रद्द कर दिया गया। ‘इम्प्लांटेबल कार्डियोवर्टर डिफाइब्रिलेटर’ लगाने की सफल प्रक्रिया के बाद लॉकयर को पांच दिन बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।संबंधित खबरें
प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाफ लुटोन के मैच से पहले रविवार को प्रसारित एक साक्षात्कार में लॉकयर ने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ से बताया, ‘‘दो मिनट 40 सेकेंड के लिए मैं खत्म था।’’संबंधित खबरें
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे झटका देकर वापस लाने के लिए डिफाइब्रिलेटर की आवश्यकता थी। इसमें शामिल पैरामेडिक्स (चिकित्सकों के सहयोगी) और क्लब डॉक्टरों को बहुत-बहुत धन्यवाद क्योंकि उनके बिना मैं यहां नहीं होता।’’संबंधित खबरें
वेम्बले में कोवेंट्री पर मई के चैंपियनशिप प्ले ऑफ फाइनल में जीत के दौरान भी लॉकयर बेहोश होकर गिर गए थे जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई थी।संबंधित खबरें
उन्होंने कहा कि उन्हें तुरंत पता चल गया था कि बोर्नमाउथ का मामला अधिक गंभीर था।संबंधित खबरें
लॉकयर ने कहा, ‘‘मैं हाफ लाइन तक दौड़ रहा था। मुझे याद है कि मैंने सोचा था कि मैं एक सेकेंड में ठीक हो जाऊंगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब मेरी आंख खुली तो हर तरफ पैरामेडिक्स और बाकी लोग थे। मई में भी ऐसा हुआ था लेकिन मुझे तुरंत पता लग गया था कि यह अलग है।’’संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited