FIP Promotion India Padel Open: तुलसी-बनफशेह की जोड़ी ने बेनेट यूनिवर्सिटी में शानदार प्रदर्शन के साथ जीत हासिल की, महिला सेमीफाइनल में जगह बनाई

FIP Promotion India Padel Open: तुलसी मेहता और बनफशेह मोरादी शाहपर की इंडो-ईरानी जोड़ी ने शनिवार (23 नवंबर) को ग्रेटर नोएडा की बेनेट यूनिवर्सिटी में क्वार्टर फाइनल मैच में महेक आडवाणी और नव्या लोशाली की भारतीय जोड़ी को हराकर एफआईपी प्रमोशन इंडिया पैडल के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

बनफशेह और तुलसी की जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंची

FIP Promotion India Padel Open: तुलसी मेहता और बनफशेह मोरादी शाहपर की इंडो-ईरानी जोड़ी ने शनिवार (23 नवंबर) को बेनेट यूनिवर्सिटी में क्वार्टर फाइनल मैच में महेक आडवाणी और नव्या लोशाली की भारतीय जोड़ी को हराकर एफआईपी प्रमोशन इंडिया पैडल के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

तुलसी-बनफशेह ने लगातार सेटों में 6-0, 6-0 से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। अंतिम 4 चरण में उनका सामना ऐनिज़े सांतामारिया लांडा और ऐटाना सोलन डोमेनेच की स्पेनिश टीम से होगा। इससे पहले स्पेनिश जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में वैभवी देशमुख और जेनाई संघाई की भारतीय जोड़ी को 6-0, 6-1 से हराया था।

तुलसी मेहता और बानाफशेह मोरादी शाहपर दोनों वर्तमान में विश्व में 954वें स्थान पर हैं और उनकी नजर 172वीं रैंक वाली स्पेनिश टीम को पछाड़कर फाइनल में पहुंचने पर होगी।

End Of Feed