भारतीय एथलीट्स को प्रशिक्षण देने को तैयार हैं दो बार के ओलंपिक चैंपियन डेविड रूडिशा

आठ सौ मीटर दौड़ में दो बार के ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता कीनिया के डेविड रूडिशा भारतीय एथलीट्स को संन्यास के बाद प्रशिक्षित करने को तैयार हैं।

डेविड रू़डिशा(david rudisha)

नई दिल्ली: ओलंपिक 800 मीटर स्पर्धा में दो बार स्वर्ण पदक जीतने वाले कीनिया के डेविड रूडिशा अपने शानदार करियर के खत्म होने के बाद भारतीय फर्राटा और मध्यम दूरी के धावकों को प्रशिक्षण देने के लिए तैयार हैं।

संबंधित खबरें

आठ सौ मीटर स्पर्धा में दो बार के विश्व चैंपियन रूडिशा ने लंदन ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के चार साल बाद रियो में अपने प्रदर्शन को दोहराया था। उन्होंने कहा कि चार साल में होने वाले इन खेलों में लगातार पदक जीतना आसान नहीं है, लेकिन भारत के भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा इस उपलब्धि को हासिल कर सकते हैं। इसके लिए हालांकि उन्हें उसी तरह की प्रशिक्षण और अभ्यास की जरूरत होगी जैसा कि वह 2020 टोक्यो खेलों से पहले करते थे।

संबंधित खबरें

संन्यास के बाद कोचिंग में आजमाएंगे हाथ

संबंधित खबरें
End Of Feed