Wrestling Federation of India: भारतीय पहलवानों के लिए राहत की खबर, वर्ल्ड रेसलिंग फेडरनेशन ने हटाया बैन

Wrestling Federation of India: पेरिस ओलंपिक से पहले वर्ल्ड रेसलिंग फेडरेशन ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया को बड़ी राहत दी है। छह महीने पहले चुनाव कराने में असमर्थता को लेकर UWW ने भारतीय कुश्ती संघ पर कार्रवाई करते हुए उस पर बैन लगा दिया था।

Sakshi Malik And Vinesh Phogat

साक्षी मलिक और विनेश फोगाट (साभार-x)

यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) ने आखिरकार भारतीय रेसलिंग फेडरेशन (WFI) पर लगाया गया बैन हटा दिया है। पेरिस ओलंपिक से पहले भारतीय पहलवानों के लिए यह राहत की खबर है। वर्ल्ड रेसलिंग फेडरेशन ने भारतीय रेसलिंग फेडरेशन पर यह बैन आज से छह महीने पहले चुनाव कराने में असमर्थता के कारण लगाया था।

हालाँकि, वर्ल्ड रेसलिंग फेडरेशन ने इसके साथ शर्त भी रखी है। UWW ने भारतीय कुश्ती संघ(WFI) से पहलवानों के खिलाफ भेदभाव न किए जाने की लिखित गारंटी मांगी है। इसके अलावा UWW ने ओलंपिक क्वालीफायर में भाग लेने और बृज भूषण सिंह के खिलाफ विरोध करने वाले सभी पहलवानों को भारतीय कुश्ती संघ के प्रतियोगिताओं में भाग लेने की अनुमति देने की बात कही है। वर्ल्ड रेसलिंग फेडरेशन ने भारतीय कुश्ती संघ से दोबारा चुनाव कराने की बात कही है और इसके लिए 1 जुलाई 2024 की समयसीमा भी तय की गई है।

भारतीय कुश्ती संघ पर UWW का बयान

यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने भारतीय कुश्ती महासंघ पर लगा निलंबन तत्काल प्रभाव से हटा लिया। UWW ने पिछले साल 23 अगस्त को WFI पर अस्थायी रुप से बैन लगा दिया था। दरअसल WFI तय समय पर चुनाव कराने में विफल रही थी। UWW की अनुशासनात्मक पैनल ने फैसला किया कि उसके पास निलंबन का फैसला लेने के लिए पर्याप्त आधार है, जो कम से कम छह महीने तक बनी रहेगी। UWW ब्यूरो ने अन्य विषयों के अलावा निलंबन की समीक्षा करने के लिए 9 फरवरी को एक बैठक की और सभी तत्वों और सूचनाओं पर विचार करते हुए, शर्तों के साथ निलंबन हटाने का निर्णय लिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited