Wrestling Federation of India: भारतीय पहलवानों के लिए राहत की खबर, वर्ल्ड रेसलिंग फेडरनेशन ने हटाया बैन

Wrestling Federation of India: पेरिस ओलंपिक से पहले वर्ल्ड रेसलिंग फेडरेशन ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया को बड़ी राहत दी है। छह महीने पहले चुनाव कराने में असमर्थता को लेकर UWW ने भारतीय कुश्ती संघ पर कार्रवाई करते हुए उस पर बैन लगा दिया था।

साक्षी मलिक और विनेश फोगाट (साभार-x)

यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) ने आखिरकार भारतीय रेसलिंग फेडरेशन (WFI) पर लगाया गया बैन हटा दिया है। पेरिस ओलंपिक से पहले भारतीय पहलवानों के लिए यह राहत की खबर है। वर्ल्ड रेसलिंग फेडरेशन ने भारतीय रेसलिंग फेडरेशन पर यह बैन आज से छह महीने पहले चुनाव कराने में असमर्थता के कारण लगाया था।

संबंधित खबरें

हालाँकि, वर्ल्ड रेसलिंग फेडरेशन ने इसके साथ शर्त भी रखी है। UWW ने भारतीय कुश्ती संघ(WFI) से पहलवानों के खिलाफ भेदभाव न किए जाने की लिखित गारंटी मांगी है। इसके अलावा UWW ने ओलंपिक क्वालीफायर में भाग लेने और बृज भूषण सिंह के खिलाफ विरोध करने वाले सभी पहलवानों को भारतीय कुश्ती संघ के प्रतियोगिताओं में भाग लेने की अनुमति देने की बात कही है। वर्ल्ड रेसलिंग फेडरेशन ने भारतीय कुश्ती संघ से दोबारा चुनाव कराने की बात कही है और इसके लिए 1 जुलाई 2024 की समयसीमा भी तय की गई है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed