US Open 2024: रोहन बोपन्ना और अल्डिया की जोड़ी ने किया कमाल, यूएस ओपन के सेमीफाइनल में मारी एंट्री

US Open 2024: अपना लगभग आखिरी यूएस ओपन खेल रहे भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल बोपन्ना और उनकी जोड़ीदार अल्डिला सुत्जियादी ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में जीत दर्ज कर अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

rohan bopanna

रोहन बोपन्ना (फोटो- PTI)

US Open 2024: भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और इंडोनेशिया की उनकी जोड़ीदार अल्डिला सुत्जियादी ने ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन और चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजसिकोवा को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में पराजित करके अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

बोपन्ना और सुत्जियादी की आठवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने सोमवार रात एक घंटे और 33 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल मैच में एबडेन और क्रेजसिकोवा चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी पर 7-6(4) 2-6 10-7 से जीत दर्ज की।बोपन्ना और सुत्जियादी ने इससे पहले दूसरे दौर के मैच में ऑस्ट्रेलिया के जॉन पीयर्स और चेक गणराज्य की कैटरीना सिनियाकोवा को 0-6, 7-6(5), 10-7 से हराया था।

सेमीफाइनल में बोपन्ना और सुत्जियादी का मुकाबला डोनाल्ड यंग और टेलर टाउनसेंड की अमेरिकी जोड़ी से होगा।44 वर्षीय बोपन्ना पहले ही पुरुष युगल से बाहर हो गए थे। उनकी और एबडेन की जोड़ी तीसरे दौर में मैक्सिमो गोंजालेज और आंद्रेस मोल्टेनी की अर्जेंटीना की 16वीं वरीय जोड़ी से 1-6, 5-7 से हार गई थी।

पुरुष मिक्स्ड डबल्स में हुए बाहर

44 वर्षीय बोपन्ना पहले ही पुरुष युगल स्पर्धा से बाहर हो चुके थे, जब वह और उनके दूसरे वरीयता प्राप्त जोड़ीदार एबडेन तीसरे दौर में मैक्सिमो गोंजालेज और आंद्रेस मोल्टेनी की 16वीं वरीयता प्राप्त अर्जेंटीना की जोड़ी से 1-6, 5-7 से हार गए थे। रोहन बोपन्ना शायद अपने करियर का आखिरी यूएस ओपन खेल रहे हैं ऐसे में उन्हें इस टूर्नामेंट को यादगार बनाने की उम्मीद होगी और फाइनल में पहुंचकर जीतने की पूरी इच्छा जरूर ही होगी।

(भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited