उरुग्वे के दिग्गज फुटबॉल लुइस सुआरेज ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कहा

Luis Suarez Retires: उरुग्वे के अनुभवी स्ट्राइकर लुइस सुआरेज़ ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की है। लिवरपूल और बार्सिलोना की तरफ से खेल चुके इस 37 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने देश की तरफ से 142 मैच में 69 गोल किए जो उरुग्वे की तरफ से रिकॉर्ड है।

लुइस सुआरेज ने लिया संन्यास (Instagram)

मुख्य बातें
  • उरुग्वे के दिग्गज फुटबॉल लुइस सुआरेज ने लिया संन्यास
  • सुआरेज ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को कहा अलविदा
  • अपने देश की तरफ से 142 मैच में रिकॉर्ड 69 गोल किए
उरुग्वे के अनुभवी स्ट्राइकर लुइस सुआरेज़ ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की है। लिवरपूल और बार्सिलोना की तरफ से खेल चुके इस 37 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने देश की तरफ से 142 मैच में 69 गोल किए जो उरुग्वे की तरफ से रिकॉर्ड है। वह अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच शुक्रवार को पराग्वे के खिलाफ खेलेंगे।
सुआरेज़ ने सोमवार को सेंटेनारियो स्टेडियम में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह कहते हुए दुख हो रहा है, लेकिन शुक्रवार को होने वाला मैच मेरा अपने देश की तरफ से आखिरी मैच होगा।’’ उरुग्वे उस दिन विश्व कप क्वालीफाइंग मैच में पराग्वे की मेजबानी करेगा।
सुआरेज़ ने 2007 में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में पदार्पण किया था। उन्होंने उरुग्वे की तरफ से चार विश्व कप और पांच कोपा अमेरिका टूर्नामेंट में भाग लिया। वह क्लब स्तर पर खेलते रहेंगे। सुआरेज़ अभी इंटर मियामी क्लब से जुड़े हुए हैंं।
End Of Feed