US OPEN 2023: आर्यना सबालेंका को पटखनी देकर 19 वर्षीय कोको गॉफ बनीं यूएस ओपन चैंपियन

अमेरिका की 19 वर्षीय युवा टेनिस स्टार कोको गॉफ ने बेलारूस की आर्यना सबालेंका को मात देकर यूएस ओपन का महिला एकल खिताब अपने नाम कर लिया है। ये उनके करियर का पहला ग्रैंडस्लैम खिताब है।

यूएस ओपन 2023 महिला एकल चैंपियन कोको गॉफ

न्यूयॉर्क: अमेरिका की 19 वर्षीय युवा टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ (Coco Gauff) ने बेलारूस की आर्यना सबालेंका (Aryana Sabalenka) को मात देकर यूएस ओपन 2023 का महिला एकल खिताब जीत लिया है। यह कोको गॉफ के करियर का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है। फाइनल में उन्होंने सबालेंका को तीन सेट तक चले मुकाबले में 2-6,6-3, 6-2 के अंतर से मात दी। साल 2022 में कोको फ्रेंच ओपन में उपविजेता रही थीं।

संबंधित खबरें

24 साल में खिताब जीतने वाली सबसे युवा खिलाड़ी

संबंधित खबरें

साल 1999 के बाद कोको अमेरिकी ओपन टेनिस का खिताब जीतने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बन गई हैं। साल 2000 के बाद यूएस ओपन का महिला एकल खिताब जीतने वाली चौथी अमेरिकी खिलाड़ी हैं। वीनस विलियम्स( 2000, 2001), सेरेना विलियम्स(2002,2008, 2012, 2013, 2014), स्लोन स्टीवेंस(2017) में चैंपियन बनी थीं। अब इस स्पेशल अमेरिकी क्लब में कोको गॉफ का नाम भी दर्ज हो गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed