US OPEN 2023: आर्यना सबालेंका को पटखनी देकर 19 वर्षीय कोको गॉफ बनीं यूएस ओपन चैंपियन
अमेरिका की 19 वर्षीय युवा टेनिस स्टार कोको गॉफ ने बेलारूस की आर्यना सबालेंका को मात देकर यूएस ओपन का महिला एकल खिताब अपने नाम कर लिया है। ये उनके करियर का पहला ग्रैंडस्लैम खिताब है।
यूएस ओपन 2023 महिला एकल चैंपियन कोको गॉफ
न्यूयॉर्क: अमेरिका की 19 वर्षीय युवा टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ (Coco Gauff) ने बेलारूस की आर्यना सबालेंका (Aryana Sabalenka) को मात देकर यूएस ओपन 2023 का महिला एकल खिताब जीत लिया है। यह कोको गॉफ के करियर का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है। फाइनल में उन्होंने सबालेंका को तीन सेट तक चले मुकाबले में 2-6,6-3, 6-2 के अंतर से मात दी। साल 2022 में कोको फ्रेंच ओपन में उपविजेता रही थीं।
24 साल में खिताब जीतने वाली सबसे युवा खिलाड़ी
साल 1999 के बाद कोको अमेरिकी ओपन टेनिस का खिताब जीतने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बन गई हैं। साल 2000 के बाद यूएस ओपन का महिला एकल खिताब जीतने वाली चौथी अमेरिकी खिलाड़ी हैं। वीनस विलियम्स( 2000, 2001), सेरेना विलियम्स(2002,2008, 2012, 2013, 2014), स्लोन स्टीवेंस(2017) में चैंपियन बनी थीं। अब इस स्पेशल अमेरिकी क्लब में कोको गॉफ का नाम भी दर्ज हो गया है।
दूसरी बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंची थीं कोको
टेनिस की दुनिया की नई सनसनी मानी जा रहीं 19 वर्षीय कोको गॉफ पिछले साल वो फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंची थीं लेकिन खिताबी जीत हासिल नहीं कर सकी थीं। पोलैंड के इगा स्वातियेक ने उनका सपना तोड़ दिया था। ऐसे में डेढ़ साल बाद वो अपनी घरेलू सरजमीं पर ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने में सफल रहीं और खिताबी अपने नाम करने में सफल रहीं।
पहला सेट गंवाने के बाद जीता खिताब
आर्थर ऐश स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने शानदार शुरुआत करते हुए पहला सेट 6-2 से अपने नाम कर लिया। दूसरे सेट में अमेरिकी खिलाड़ी कोको ने बेहतरीन अंदाज में वापसी करते हुए 1-3 की शुरुआती बढ़त बनाई और इसके बाद सेट 3-6 से अपने नाम कर लिया। ऐसे मे मुकाबला तीसरे और निर्णायक सेट पर पहुंच गया। 0-4 से पिछड़ने के बाद सबालेंका ने वापसी की पुरजोर कोशिश की और स्कोर 2-4 कर दिया। लेकिन कोको ने फिर वापसी की और पहले स्कोर 2-5 और अंत में 2-6 के अंतर से तीसरा सेट अपने नाम करके यूएस ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया।
सबालेंका के लिए शानदार रहा है साल 2023
दूसरी वरीयता प्राप्त 25 वर्षीय सबालेंका के लिए साल 2023 शानदार रहा है। साल की शुरुआत उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन में खिताबी जीत के साथ की थी। इसके बाद वो फ्रेंच ओपन और विंबलडन में सेमीफाइनल तक पहुंची थीं। साल के अंतिम ग्रैंडस्लैम यूएस ओपन में फाइनल में पहुंची लेकिन खिताब अपने नाम नहीं कर सकीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited