US Open 2023: खिताबी जीत से फिर चूके रोहन बोपन्ना, डबल्स फाइनल में मिली हार

भारत के रोहन बोपन्ना का ओपन इरा में सबसे अधिक उम्र में ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले टेनिस खिलाड़ी बनने का सपना यूएस ओपन के पुरुषों की युगल स्पर्धा के फाइनल में टूट गया।

रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन

न्यूयॉर्क: भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना का टेनिस इतिहास के सबसे उम्रदराज ग्रैंड स्लैम खिताब विजेता बनने का ख्वाब फिर अधूरा रह गया। 43 साल 6 महीने की उम्र में अमेरिकी ओपन 2023 के पुरुष युगल फाइनल में अपने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन के साथ फाइनल में पहुंचकर ही इतिहास रच दिया था। बोपन्ना ओपन इरा में ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने थे। उनके पास खिताब जीतकर इस उपलब्धि पर चार चांद लगाने का मौका था लेकिन अमेरिका के राजीव राम और जो सेलिसबरी की जोड़ी ने उनका सपना तोड़ दिया।

संबंधित खबरें

पहला सेट जीतने बाद गंवाया खिताब

संबंधित खबरें

बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन की जोड़ी को खिताबी मुकाबले में अमेरिकी जोड़ी के खिलाफ 2-6, 6-3, 6-4 के अंतर से हार का मुंह देखना पड़ा। पहला सेट जीतने के बाद बोपन्ना-एबडेन की जोड़ी लड़खड़ा गई और अगले दो सेट के साथ खिताब भी गंवा दिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed