US Open 2024: भारत के भांबरी और बालाजी अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ यूएस ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे
US Open 2024: भारतीय टेनिस खिलाड़ी एन श्रीराम बालाजी और युकी भांबरी ने अमेरिकी ओपन पुरूष युगल वर्ग में अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ पहले दौर के मुकाबले जीत लिये हैं। बालाजी और अर्जेंटीना के गुइडो एंड्रियोजी ने न्यूजीलैंड के मार्कस डेनियल और मैक्सिको के मिगुल रेयेस वारेला को 5-7, 6-1, 7-6 से हराया।
अपने जोड़ीदार के साथ युकी भांबरी (Yuki Bhambri/Instagram)
- यूएस ओपन 2024
- भारत के युकी भांबरी और श्रीराम बालाजी की जीत
- अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ दूसरे दौर में पहुंचे
US Open 2024: भारत के युगल खिलाड़ियों एन श्रीराम बालाजी और युकी भांबरी ने अमेरिकी ओपन पुरूष युगल वर्ग में अपने अपने जोड़ीदारों के साथ पहले दौर के मुकाबले जीत लिये हैं।
बालाजी और अर्जेंटीना के गुइडो एंड्रियोजी ने न्यूजीलैंड के मार्कस डेनियल और मैक्सिको के मिगुल रेयेस वारेला को 5-7, 6-1, 7-6 से हराया।अमेरिकी ओपन में अच्छे प्रदर्शन से स्वीडन के खिलाफ डेविस कप मुकाबले से पहले बालाजी का आत्मविश्वास बढेगा जो भारत के मुख्य युगल खिलाड़ी हैं।
उन्होंने जीत के बाद कहा ,‘‘ यह करीबी मुकाबला था । खास तौर पर मेरा जोड़ीदार और मिकी पूर्व जोड़ीदार थे तो उसके लिये मानसिक तौर पर इतना आसान नहीं था । हम पहला सेट हार गए जिसमें हमने अंक बनाने के कई मौके गंवाये । आखिरी सेट में हमने मजबूती से प्रदर्शन किया।’’
युकी और फ्रांस के अलबानो ओलिवेत्ती ने स्थानीय वाइल्ड कार्डधारी रियान सेजेरमैन और पैट्रिक टी को 6 . 3, 6 . 4 से मात दी । अब उनका सामना अमेरिका के आस्टिन क्राइसेक और नीदरलैंड के जीन जूलियन रोजर से होगा ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited