US Open 2024: भारत के भांबरी और बालाजी अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ यूएस ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे

US Open 2024: भारतीय टेनिस खिलाड़ी एन श्रीराम बालाजी और युकी भांबरी ने अमेरिकी ओपन पुरूष युगल वर्ग में अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ पहले दौर के मुकाबले जीत लिये हैं। बालाजी और अर्जेंटीना के गुइडो एंड्रियोजी ने न्यूजीलैंड के मार्कस डेनियल और मैक्सिको के मिगुल रेयेस वारेला को 5-7, 6-1, 7-6 से हराया।

अपने जोड़ीदार के साथ युकी भांबरी (Yuki Bhambri/Instagram)

मुख्य बातें
  • यूएस ओपन 2024
  • भारत के युकी भांबरी और श्रीराम बालाजी की जीत
  • अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ दूसरे दौर में पहुंचे

US Open 2024: भारत के युगल खिलाड़ियों एन श्रीराम बालाजी और युकी भांबरी ने अमेरिकी ओपन पुरूष युगल वर्ग में अपने अपने जोड़ीदारों के साथ पहले दौर के मुकाबले जीत लिये हैं।

बालाजी और अर्जेंटीना के गुइडो एंड्रियोजी ने न्यूजीलैंड के मार्कस डेनियल और मैक्सिको के मिगुल रेयेस वारेला को 5-7, 6-1, 7-6 से हराया।अमेरिकी ओपन में अच्छे प्रदर्शन से स्वीडन के खिलाफ डेविस कप मुकाबले से पहले बालाजी का आत्मविश्वास बढेगा जो भारत के मुख्य युगल खिलाड़ी हैं।

उन्होंने जीत के बाद कहा ,‘‘ यह करीबी मुकाबला था । खास तौर पर मेरा जोड़ीदार और मिकी पूर्व जोड़ीदार थे तो उसके लिये मानसिक तौर पर इतना आसान नहीं था । हम पहला सेट हार गए जिसमें हमने अंक बनाने के कई मौके गंवाये । आखिरी सेट में हमने मजबूती से प्रदर्शन किया।’’

End Of Feed