US OPEN 2024: प्री क्वार्टर फाइनल में थमा युकी भांबरी-अल्बानो ओलिवेटी की जोड़ी का सफर

भारत के युकी भांबरी और फ्रांस के अल्बानो ओलिवेटी की जोड़ी का यूएस ओपन 2024 के पुरुष युगल स्पर्धा के में सफर प्री क्वार्टर फाइनल में थम गया। इंडो-फ्रेंच जोड़ी को सीधे सेट में हार का सामना करना पड़ा।

युकी भांबरी और अल्बानो ओलिवेट

मुख्य बातें
  • प्री क्वार्टर फाइनल में हारी युकी भांबरी और अल्बानो ओलिवेटी की जोड़ी
  • मार्सेल ग्रानोलर्स और होरासिया जेबालोस की जोड़ी ने दी पटखनी
  • सीधे सेट में 6-2, 6-2 से मिली करारी हार

न्यूयॉर्क: भारत के युकी भांबरी और फ्रांस के उनके जोड़ीदार अल्बानो ओलिवेटी रविवार को पुरुष युगल के राउंड 16 मैच में शीर्ष वरीय मार्सेल ग्रानोलर्स और होरासिया जेबालोस से सीधे सेटों में हारकर अमेरिकी ओपन से बाहर हो गए। स्पेन और अर्जेंटीना की शीर्ष वरीय जोड़ी ने भारत और फ्रांस की जोड़ी को 6-2, 6-2 से हराया। भांबरी और ओलिवेटी ने दूसरे दौर में 15वें वरीय ऑस्टिन क्राजिसेक और जीन-जूलियन रोजर को हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे।

सोमवार को होगो बोपन्ना-एब्डेन की जोड़ी का मुकाबला

दूसरे वरीय रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन सोमवार को राउंड 16 का मैच खेलेंगे। इससे पहले बोपन्ना और उनकी इंडोनेशियाई जोड़ीदार अल्दिला सुत्जियादी ने पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। बोपन्ना और सुत्जियादी की आठवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने एक घंटे 13 मिनट तक चले दूसरे दौर के मैच में ऑस्ट्रेलिया के जॉन पीयर्स और चेक गणराज्य की कतेरीना सिनियाकोवा को 0-6, 7-6(5) 10-7 से हराया।

मैथ्यू एबडेन और बारबोरा क्रेजिकोवा की जोड़ी से है भिड़ंत

End Of Feed