US Open Tennis: ओलंपिक चैम्पियन जोकोविच की नजर रिकॉर्ड 25वें ग्रैंड स्लैम टाइटल पर, पहले राउंड में इस देश के खिलाड़ी से होगा मुकाबला

US Open Tennis Tournament, Olympic Champion Novak Djokovic Records: दुनिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच का पेरिस ओलंपिक में धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया था। ओलंपिक चैम्पियन बनने के बाद अब नोवाक जोकोविच की नजर 25वें ग्रैंड स्लेम पर है।

Novak Djokovic, Novak Djokovic Records, Novak Djokovic Records 25th Grand Slam, Novak Djokovic Grand Slam Tital, Novak Djokovic Most Grand Slam Tital, Novak Djokovic Records, Novak Djokovic News, Olympic Champion Novak Djokovic, US Open, US Open 2024, US Open 2024 News, US Open 2024 Updates,

नोवाक जोकोविच। (फोटो- Novak Djokovic X)

US Open Tennis Tournament, Olympic Champion Novak Djokovic Records: पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के बाद उत्साह से भरे नोवाक जोकोविच सोमवार से यहां शुरू होने वाले अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में रिकॉर्ड 25वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के लिए कोर्ट पर उतरेंगे। जोकोविच ने पेरिस में पुरुष एकल में स्वर्ण पदक जीता। उनके नाम पर 24 ग्रैंड स्लैम सहित कुल 99 खिताब दर्ज हैं और वह यहां अपने खिताबों का शतक पूरा करने का प्रयास करेंगे। इसके अलावा सबसे अधिक सप्ताह तक विश्व का नंबर एक खिलाड़ी बने रहने का रिकॉर्ड भी जोकोविच के नाम पर है।

जोकोविच ने कहा,‘‘लोग मुझसे पूछते हैं कि अब तो आपने स्वर्ण पदक भी जीत लिया है तो फिर अब हासिल करने के लिए क्या बचा है लेकिन मेरे अंदर अब भी प्रतिस्पर्धा करने की भावना है। मैं आगे भी इतिहास बनाना चाहता हूं और अपने करियर के इस दौर का पूरा आनंद लेना चाहता हूं।’ सर्बिया के इस 37 वर्षीय खिलाड़ी का अमेरिकी ओपन के पहले दौर में सामना मोल्दोवा के 138वीं रैंकिंग वाले राडू अल्बोट से होगा।

अमेरिकी ओपन में रोजर फेडरर के बाद कोई भी खिलाड़ी लगातार टूर्नामेंट नहीं जीत पाया है और अब जोकोविच के पास यह मौका है। फेडरर ने 2004 से लेकर 2008 तक लगातार पांच खिताब जीते थे। जोकोविच को इस बार दूसरी वरीयता दी गई है। जोकोविच को स्पेन के 21 वर्षीय कार्लोस अल्कराज से कड़ी चुनौती मिलने की संभावना है, लेकिन वह अमेरिकी ओपन में अपना पांचवा खिताब जीतने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

(भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited