सेमीफाइनल में खत्म हुआ लक्ष्य सेन का सफर, मेडल की आस अब भी बरकरार
पेरिस से एक के बाद एक भारत के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। बॉक्सिंग में लवलीना की हार के बाद अब बैडमिंटन में भी भारत को निराशा हाथ लगी है। अब तक शानदार प्रदर्शन करने वाले लक्ष्य सेन का सफर सेमीफाइनल में थम गया। उन्हें वर्ल्ड नंबर 2 विक्टर एक्सलसेन ने सीधे गेम में हरा दिया।
लक्ष्य सेन (साभार-X)
भारत के युवा शटलर लक्ष्य सेन का सफर सेमीफाइनल में थम गया। सेमीफाइनल मुकाबले में डेनमार्क के खिलाड़ी विक्टर एक्सलसेन ने भारतीय स्टार लक्ष्य सेन को सीधे गेम में 2-0 से हरा दिया। उन्होंने पहला गेम 22-20 से और दूसरा गेम 21-14 से अपने नाम किया। इसके साथ ही विक्टर एक्सलसेन ने पेरिस ओलंपिक के मेंस सिंगल्स के फाइनल में जगह बना ली है। वह टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट हैं।
पहले गेम में 22-20 से जीते
पहले गेम की बात करें तो शुरुआत विक्टर एक्सेलसेन ने की और 3 प्वाइंट की लीड ली। लेकिन उसके बाद लक्ष्य ने शानदार वापसी करते हुए कुछ शानदार स्मैश खेले और वर्ल्ड नंबर-2 के खिलाफ बढ़त ली। पहले एक वक्त वह 7 प्वाइंट आगे थे, लेकिन एक्सलसेन ने वापसी करते हुए पहले गेम को 22-20 से जीत लिया। पहले गेम में लक्ष्य ने 7 कंजीक्यूटिव जबकि एक्सलसेन ने केवल 5 कंजीक्यूटिव प्वाइंट बटोरे। इसके बावजूद विक्टर गेम को अपने नाम करने में कामयाब रहे।
दूसरे गेम की जबरदस्त शुरुआत
पहला गेम हारने के बाद दूसरे गेम में लक्ष्य सेन ने शानदार वापसी की और लगातार 7 प्वाइंट बटोरे। लेकिन फिर पहले एक्सलसेन ने वापसी की और ब्रेक तक स्कोर 10-11 कर लिया। लेकिन ब्रेक के बाद एक्सलसेन अपने पुराने अंदाज में लौटे और लक्ष्य सेन को एक भी मौका नहीं दिया और गेम को 21-14 से अपने नाम कर लिया।
मेडल की उम्मीद अब भी बाकी सेमीफाइनल मुकाबले में लक्ष्य सेन का सफर भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन बैडमिंडन के मेंस सिंगल्स में भारत को मेडल दिलाने का सपना अभी भी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ। सेन अब ब्रोंज मेडल मैच में उतरेंगे जहां उनके पास अपना पहला ओलंपिक मेडल जीतने का एक और मौका होगा। ब्रोंज मेडल मैच में उनका सामना मलेशिया के जीया जी ली से होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज, रोहित की कप्तानी लगभग तय
आज होगा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे आगरकर और रोहित, देखें पल-पल की अपडेट
Vijay Hazare Trophy Final Live Streaming: कब और कहां देखें कर्नाटक और विदर्भ के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला
क्या रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की हुई सगाई? पिता तूफानी सरोज ने बताई सच्चाई
Kho Kho World Cup 2025: श्रीलंका को हराकर भारतीय पुरुष टीम ने की सेमीफाइनल में एंट्री
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited