विनेश के अयोग्य होने के बाद अब किसके बीच होगा गोल्ड मेडल मैच, क्या कहता है नियम
Vinesh Phogat Update: 50 किलोग्राम भारवर्ग में विनेश फोगाट को बाहर कर दिय गया है। वजन अधिक पाए जाने के कारण उन्हें अयोग्य घोषित किया गया अब सवाल उठता है कि फाइनल मुकाबला किन दो रेसलर के बीच खेला जाएगा और क्या कहता है यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग का नियम?
विनेश फोगाट (साभार-UWW)
Vinesh Phogat Update: खेल प्रेमियों के दिल तोड़ने वाली एक घटनाक्रम में विनेश फोगाट को महिलाओं की 50 किलोग्राम भारवर्ग कुश्ती स्पर्धा के फाइनल से पहले वजन अधिक पाये जाने के कारण बुधवार को ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि 50 किलोग्राम भारवर्ग में फाइनल मुकाबला होगा या नहीं और अगर होगा तो किन दो रेसलरों के बीच यह फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
यूनाइटेट वर्ल्ड रेसलिंग के नियम के अनुसार यदि कोई रेसलर अयोग्य घोषित होता है तो विनेश ने सेमीफाइनल में जिस रेसलर को हराया था उन्हें प्रमोट कर दिया जाएगा। जिसका मतलब है कि विनेश से हारने वाली क्यूबा की रेसलर स्नेलिस गुजमैन लोपेज (Yusneylis GUZMAN LOPEZ) अब गोल्ड मेडल मैच खेलेगी। लोपेज को विनेश ने सेमीफाइनल मुकाबले मे 5-0 से हराया था। अब फाइनल मुकाबले में स्नेलिस गुजमैन लोपेज को सामना अमेरिकी रेसलर वर्ल्ड नंबर 7 सारा हिल्डरब्रांट (Sarah HILDEBRANDT) से खेलेगी।
यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने प्रेस रिलीज जारी कर इस पूरे मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है। अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती नियमों के अनुच्छेद 11 के अनुसार:
a) यदि कोई एथलीट वजन-माप (पहले या दूसरे वजन-माप) में भाग नहीं लेता है या असफल हो जाता है, तो उसे प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाएगा और उसे अंतिम रैंक दिया जाएगा।
b) "यदि रेपेचेज या फाइनल मुकाबले के लिए एक या अधिक एथलीट वजन-माप में भाग नहीं लेते हैं या असफल हो जाते हैं, तो एथलीट जिन्होंने सफलतापूर्वक दूसरा वजन-माप पास किया है वह अगले दौर में चले जाएंगे।
इन नियमों के तहत, गुजमैन लोपेज अब गोल्ड के लिए लड़ेंगी, जबकि 50 किग्रा में रेपेचेज का एक राउंड कम होगा। 50 किलोग्राम का ब्रॉन्ज मेडल मुकाबला अब युई सुसाकी और ओक्साना लिवाच के बीच खेला जाएगा।
इस पूरे मुद्दे पर पेरिस ओलंपिक आयोजन समिति ने एक कहा,‘‘ विनेश दूसरे दिन कराये गए वजन में अयोग्य पाई गई। अंतरराष्ट्रीय कुश्ती के नियमों की धारा 11 के अनुसार विनेश (भारत) की जगह उस पहलवान को दी जायेगी जिसे उसने सेमीफाइनल में हराया था। इसी वजह से क्यूबा की गुजमैन लोपेज को फाइनल खेलने का मौका दिया गया है।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
समीर कुमार ठाकुर author
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited