विनेश के अयोग्य होने के बाद अब किसके बीच होगा गोल्ड मेडल मैच, क्या कहता है नियम

Vinesh Phogat Update: 50 किलोग्राम भारवर्ग में विनेश फोगाट को बाहर कर दिय गया है। वजन अधिक पाए जाने के कारण उन्हें अयोग्य घोषित किया गया अब सवाल उठता है कि फाइनल मुकाबला किन दो रेसलर के बीच खेला जाएगा और क्या कहता है यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग का नियम?

विनेश फोगाट (साभार-UWW)

Vinesh Phogat Update: खेल प्रेमियों के दिल तोड़ने वाली एक घटनाक्रम में विनेश फोगाट को महिलाओं की 50 किलोग्राम भारवर्ग कुश्ती स्पर्धा के फाइनल से पहले वजन अधिक पाये जाने के कारण बुधवार को ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि 50 किलोग्राम भारवर्ग में फाइनल मुकाबला होगा या नहीं और अगर होगा तो किन दो रेसलरों के बीच यह फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

यूनाइटेट वर्ल्ड रेसलिंग के नियम के अनुसार यदि कोई रेसलर अयोग्य घोषित होता है तो विनेश ने सेमीफाइनल में जिस रेसलर को हराया था उन्हें प्रमोट कर दिया जाएगा। जिसका मतलब है कि विनेश से हारने वाली क्यूबा की रेसलर स्नेलिस गुजमैन लोपेज (Yusneylis GUZMAN LOPEZ) अब गोल्ड मेडल मैच खेलेगी। लोपेज को विनेश ने सेमीफाइनल मुकाबले मे 5-0 से हराया था। अब फाइनल मुकाबले में स्नेलिस गुजमैन लोपेज को सामना अमेरिकी रेसलर वर्ल्ड नंबर 7 सारा हिल्डरब्रांट (Sarah HILDEBRANDT) से खेलेगी।

यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने प्रेस रिलीज जारी कर इस पूरे मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है। अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती नियमों के अनुच्छेद 11 के अनुसार:

End Of Feed