दिल्ली पुलिस ने हटाई बृजभूषण के खिलाफ गवाही देने वाले महिला पहलवानों की सुरक्षा, विनेश फोगाट का दावा

विनेश फोगाट ने दिल्ली पुलिस को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से आरोप लगाया है कि बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ गवाही देने वालों की सुरक्षा दिल्ली पुलिस ने हटा ली है।

विनेश फोगाट (साभार-Twitter)

विनेश फोगाट ने दिल्ली पुलिस को लेकर एक ट्वीट किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस ने यौन उत्पीड़न मामले में भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ गवाही देने वाली महिला पहलवानों को दी गई सुरक्षा हटा दी है। उनके दावे से ऐसा लग रहा है कि दिल्ली पुलिस के इस फैसले से पहलवानों की अदालत में सुरक्षित रूप से उपस्थित होने और अपनी गवाही देने की क्षमता प्रभावित होगी। हालांकि, विनेश के इस आरोप पर दिल्ली पुलिस का भी जवाब सामने आया है।
विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया साइट्स एक्स पर लिखा 'जिन महिला पहलवानों की बृजभूषण के ख़िलाफ़ कोर्ट में गवाहियाँ होने वाली हैं, दिल्ली पुलिस ने उनकी सुरक्षा हटा ली है। हालांकि, इसको लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से भी सफाई दी गई है। दिल्ली पुलिस की ओर से एक ट्वीट किया गया है जिसमें लिखा गया है कि सुरक्षा वापस लेने का ऐसा कोई आदेश नहीं लिया गया है। अगर सुरक्षाकर्मी के पहुंचने में कोई देरी हुई है तो उसकी जांच की जा रही है।
पेरिस ओलंपिक से वापस आने के बाद भी विनेश फोगाट ने प्रतिक्रिया दी थी कि लड़ाई जारी रहेगी और उम्मीद है कि सच्चाई की जीत होगी। पेरिस ओलंपिक में 50 किग्रा भारवर्ग के फाइनल में पहुंचने के बाद विनेश का वेट 100 ग्राम अधिक होने के कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया था। अयोग्यता के खिलाफ उनकी अपील को कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CSA) ने खारिज कर दिया था।
End Of Feed