विनेश फोगाट ने अपने डिस्क्वालिफिकेशन के खिलाफ CAS से लगाई गुहार, गुरुवार सुबह आ सकती है गुड न्यूज

विनेश फोगाट ने अपने डिस्क्वालीफिकेशन के खिलाफ court of arbitration for sports में अपील की है। गुरुवार को पेरिस में ही उनके मामले की सुनवाई होगी। विनेश ने खुद को ज्वाइंट सिल्वर मेडल दिए जाने की मांग की है।

विनेश फोगाट (साभार-X)

मुख्य बातें
  • विनेश फोगाट ने की डिस्क्वालीफिकेशन के खिलाफ CAS में अपील
  • गुरुवार सुबह होगी सुनवाई और आएगा फैसला
  • विनेश ने की है खुद को ज्वाइंट सिल्वर मेडल दिए जाने की मांग

पेरिस: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक की महिला कुश्ती के 50 किग्रा वर्ग के फाइनल में भाग लेने से अयोग्य ठहराए जाने (डिस्क्वालीफिकेशन) के बाद बुधवार को CAS (court of arbitration for sports) में अपील की है। विनेश ने पेरिस से समयानुसार शाम 05:51 PM को कैस में अपील दायर की है और खुद को ज्वाइंट सिल्वर मेडल दिए जाने की मांग की है।

विनेश की टीम ने दायर की है अपील

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय दल में शामिल भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के एक सूत्र ने पीटीआई से इस बात की पुष्टि की। सूत्र ने कहा,'हां हमें इस बारे में पता चला है। यह उनकी टीम द्वारा किया गया है।'हालांकि पेरिस ओलंपिक के भारत में आधिकारिक प्रसारणकर्ता जियो सिनेमा और स्पोर्ट्स-18 ने अपील किए जाने की पुष्टि की है।

गुरुवार सुबह होगी मामले की सुनवाई

ओलंपिक खेलों के दौरान या उद्घाटन समारोह से पहले 10 दिनों की अवधि के दौरान उत्पन्न होने वाले किसी भी विवाद के मध्यस्थता द्वारा समाधान के लिए पेरिस में कैस की बेंच स्थापित की गई है। विनेश के मामले में सुनवाई गुरुवार सुबह होगी। सेमीफाइनल में विनेश से हारने वाली क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुजमेन लोपेज ने फाइनल में उनकी जगह ली है। कैस आमतौर पर खिलाड़ियों के वेलफेयर का फैसला करता है। ऐसे में हो सकता है कि गुरुवार सुबह फैन्स को एक अच्छी खबर मिले।

End Of Feed