एशियन गेम्स से पहले भारत को लगा झटका, चोट के कारण बाहर हुईं विनेश

एशियन गेम्स से पहले भारत को एक बड़ा झटका लगा है। मेडल की सबसे बड़ी दावेदारों में से एक विनेश फोगाट इस इवेंट में भाग नहीं ले पाएंगी। उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। विनेश घुटनों में चोट के कारण नहीं खेल पाएंगी। उनके न खेलने से एक अन्य पहलवान के लिए रास्ता खुल गया है।

vinesh phogat

विनेश फोगाट (साभार-Twitter)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  1. एशियन गेम्स से पहले भारत को झटका
  2. मेडल की दावेदार विनेश फोगाट नहीं लेंगी हिस्सा
  3. घुटनों में चोट के कारण नहीं खेलेंगी विनेश

एशियाई खेलों में सीधे प्रवेश पाने वाली विनेश फोगाट ने मंगलवार को घोषणा की कि वह घुटने की चोट के कारण चीन के हांगझोउ में होने वाले इन महाद्वीपीय खेलों में भाग नहीं ले पाएगी। विनेश और बजरंग पूनिया को एशियाई खेलों के ट्रायल्स में छूट देने के कारण विवाद पैदा हो गया था और कुश्ती समुदाय ने तदर्थ पैनल के इस फैसले की कड़ी आलोचना की थी।

विनेश ने ट्विटर पर अपनी चोट का खुलासा किया। उन्होंने कहा,‘मैं एक बेहद बुरी खबर साझा करना चाहती हूं। दो दिन पहले 13 अगस्त 2023 को अभ्यास के दौरान मेरा बायां घुटना चोटिल हो गया। स्कैन और परीक्षणों के बाद चिकित्सकों ने कहा कि दुर्भाग्य से इस चोट का एकमात्र उपचार ऑपरेशन है।’

विनेश ने कहा,‘मेरा 17 अगस्त को मुंबई में ऑपरेशन होगा। मैंने जकार्ता में 2018 में भारत के लिए एशियाई खेलों में जो स्वर्ण पदक जीता था, मेरा सपना उसे फिर से जीतने का था लेकिन दुर्भाग्य से इस चोट के कारण मैं अब इन खेलों में भाग नहीं ले पाऊंगी।’ उन्होंने इसके साथ ही कहा कि उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया है ताकि रिजर्व खिलाड़ी एशियाई खेलों के लिए भेजा जा सके।

अंतिम पंघाल की होगी एंट्री

इससे अंतिम पंघाल का टीम में शामिल होने का रास्ता साफ हो गया है। उन्होंने ट्रायल्स में जीत दर्ज की थी और उन्हें स्टैंडबाई के रूप में रखा गया था।

विनेश ने लिखा,‘मैं अपने सभी प्रशंसकों से मेरा समर्थन जारी रखने का आग्रह करती हूं ताकि मैं जल्द ही मजबूत वापसी करके पेरिस ओलंपिक के लिए तैयारी कर सकूं। आपके समर्थन से मुझे मजबूती मिलती है।’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited