Paris Olympics 2024: भारतीय कुश्ती का स्वर्णिम इतिहास रचने के कगार पर विनेश फोगाट, बन सकती हैं भारत की 'गोल्डन गर्ल'

पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा के फाइनल में पहुंचकर विनेश ने इतिहास रच दिया। भारत की स्टार महिला रेसलर के पास भारतीय ओलंपिक इतिहास की गोल्डन गर्ल बनने का शानदार मौका है।

सेमीफाइनल में जीत के बाद विनेश फोगाट

मुख्य बातें
  • 50 किग्रा फ्री स्टाइल कुश्ती के फाइनल में पहुंचीं विनेश फोगाट
  • सेमीफाइनल में क्यूबा की पहलवान को दी 5-0 से मात
  • फाइनल में होगी अमेरिकी पहलवान से गोल्ड के लिए भिड़ंत

पेरिस: भारत की 29 साल की स्टार रेसलर विनेश फोगाट ने मंगलवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रच दिया। विनेश ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गईं है। विनेश ने मंगलवार को सेमीफाइनल मुकाबले में क्यूबा की पहलवान युसनेलिस गुजमैन लोपेज को 5-0 से मात दी। पेरिस ओलंपिक में महिला कुश्ती स्पर्धा के 50 किलोवर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम करने से विनेश एक कदम दूर रह गई हैं। फाइनल में उनकी भिड़ंत अमिरिकी की सारा हिल्डब्रैंट के साथ होगा। सारा ने भी सेमीफाइनल में अपनी प्रतिद्वंद्वी मंगोलियाई पहलवान को 5-0 के अंतर से पटखनी देकर फाइनल में प्रवेश किया है।

फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर

विनेश फोगाट ने ओलंपिक के फाइनल में पहुंचते ही अपने नाम बहुत सी उपलब्धियां कर ली हैं। ओलंपिक खेलों में कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाली विनेश सुशील कुमार और रवि दहिया के बाद तीसरी भारतीय पहलवान बनी हैं। सुशील कुमार साल 2012 में लंदन ओलंपिक में और रवि दहिया साल 2021 में टोक्यो ओलंपिक में फाइनल में पहुंचने में सफल हुए थे लेकिन गोल्ड जीतने से चूक गए। वहीं विनेश फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान हैं अगर वो गोल्ड मेडल अपने नाम कर लेती हैं तो ओलंपिक में कुश्ती का स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय पहलवान बन जाएंगी।

ओलंपिक पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला पहलवान

विनेश फोगाट ओलंपिक कुश्ती में पदक हासिल करने वाली साक्षी मलिक के बाद दूसरी भारतीय महिला पहलवान बनी हैं। साक्षी मलिक ने साल 2016 में रियो ओलंपिक में भारत को कांस्य पदक दिलाया था। साक्षी रेपचेज राउंड के जरिए कांस्य पदक जीतने में सफल हुई थीं। लेकिन फाइनल में कदम रखते ही विनेश ने साक्षी को पीछे छोड़कर भारत के लिए पेरिस ओलंपिक में रजत पदक पक्का कर दिया है।

End Of Feed