बेजोड़ मेहनत के बावजूद किस्मत से हार गईं विनेश फोगाट, 140 करोड़ भारतीयों का टूटा सपना
Vinesh Phogat Disqualification: पेरिस ओलंपिक में गोल्ड की प्रबल दावेदार विनेश फोगाट को बड़ा झटका लगा। दरअसल, विनेश फोगाट को महिलाओं के 50 किलोग्राम भार कैटेगरी के फाइनल से पहले अधिक वजन होने की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया और इसी के साथ ही 140 करोड़ भारतीयों का सपना टूट गया।
विनेश फोगाट (फोटो साभार: @ianuragthakur)
- Paris Olympics से अयोग्य घोषित हुईं विनेश फोगाट।
- गोल्ड की प्रबल दावेदार थीं विनेश फोगाट।
- 140 करोड़ भारतीयों का टूटा सपना।
Vinesh Phogat Disqualification: वक्त की एक खासियत है यह कभी भी पलट सकता है... यकीन न हो तो विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के बारे में जान लीजिए। पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में विनेश फोगाट की ऐतिहासिक पटखनी से हर कोई खुश था और उनसे गोल्ड की आस लगाए बैठा था, लेकिन किसको पता था कि विरोधी पहलवानों को पटखनी देने वाली विनेश को वक्त के आगे झुकना पड़ेगा। गोल्ड से मात्र एक कदम दूर विनेश ओलंपिक फाइनल (Olympics Final) से डिसक्वालीफाई हो चुकी हैं और इसका कारण मात्र उनका अधिक 100 ग्राम वजन है।
विनेश ने सुसाकी को दी थी ऐतिहासिक पटकनी
ओलंपिक में फाइनल तक का सफर तय करना भारत की इस बेटी के लिए आसान नहीं था, उसे प्री-क्वार्टर में ही 4 बार की विश्व चैंपियन और पिछले ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट का सामना करना था। विनेश के पिता महावीर फोगाट का मानना था कि ये मैच गोल्ड की लड़ाई है। एक चुनौतीपूर्ण मुकाबले में विनेश ने सुसाकी को 3-2 से हराया। सुसाकी ने अपने करियर के सभी 95 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले जीते थे, लेकिन विनेश ने सुसाकी को उन्हीं के पैंतरे से मात दी।
क्वार्टर फाइनल में लिवाच को दी थी मात
क्वार्टर फाइनल में विनेश ने कड़ी टक्कर में यूक्रेन की लिवाच को 7-5 से हराया और सीधे सेमीफाइनल में एंट्री मारी। सेमीफाइनल मुकाबले में विनेश के खिलाफ क्यूबा की रेसलर गुजमन लोपेज थी। सिर्फ 6 मिनट तक चलने वाले रेसलिंग मैच में विनेश ने 5-0 से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बनाई।
यह भी पढ़ें: Paris Olympics से अयोग्य घोषित हुईं विनेश फोगाट, सामने आया बृजभूषण शरण सिंह के बेटे का बयान
विनेश को नहीं मिला भाग्य का साथ
विनेश की फॉर्म देखकर ये साफ था कि वो गोल्ड की प्रबल दावेदार हैं, लेकिन भाग्य का साथ नहीं मिलने के कारण वो इस ऐतिहासिक जीत से चूक गईं। विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में डिस्क्वालिफाई घोषित किया गया है। वह 50 किलोग्राम रेसलिंग के फाइनल में पहुंची थी। उनका इवेंट के दूसरे दिन 50 किलोग्राम वर्ग में अधिक वजन पाया गया।
(इनपुट: आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited