Vinesh Phogat Disqualified From Olympics: विनेश फोगाट को फाइनल से पहले पेरिस ओलंपिक से बाहर किया गया, जानिए पूरी वजह

Vinesh Phogat Disqualified: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक 2024 से डिस्क्वालीफाई होकर बाहर कर दी गई हैं। वो अब फाइनल नहीं खेल सकेंगी और ना ही कोई मेडल उनके खाते में आएगा। जानिए पूरी वजह।

विनेश फोगाट

मुख्य बातें
  • विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक से बाहर किया गया
  • वेट कैटेगरी का उल्लंघन का दोषी बताया गया
  • अब कोई भी मेडल उनके खाते में नहीं आएगा
Vinesh Phogat Disqualified From Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 के कुश्ती फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को ओलंपिक से बाहर कर दिया गया है। उनको वेट कैटेगरी के आधार पर डिस्क्वलीफाई कर दिया गया है। उनका वेट 100 ग्राम ज्यादा था। विनेश फोगाट महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम फ्री-स्टाइल वर्ग में खेल रही थीं।
विनेश फोगाट ने मंगलवार को पेरिस ओलंपिक में सबसे पहले मुकाबले में जापान की ओलंपिक चैंपियन युई सुसाकी को हराकर उलटफेर किया। उसके बाद क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उन्होंने यूक्रेन की ओकसाना लिवाच को शिकस्त दी और फिर सेमीफाइनल में क्यूबा की युसनेलिस गुजमान को मात देकर फाइनल में जगह बनाई। वो फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय बनी थीं।
क्या कहता है नियम?
नियमों के मुताबिक खेल के दिन और मैच से पहले वजन किया जाता है। इसमें अगर खिलाड़ी का वजन कैटेगरी से ज्यादा पाया जाता है तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाता है। विनेश का वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया इसलिए उन्हें डिस्क्वालीफाई कर दिया गया। ये भी बताया जा रहा है कि विनेश ने कल पूरी रात वजन कम करने का भी प्रयास किया था।
End Of Feed
अगली खबर