Vinesh Phogat Special Day: पेरिस ओलंपिक में मेडल से चूकने वाली विनेश फोगाट के लिए आज का दिन स्पेशल, जानिए क्यों

Vinesh Phogat Special Day: भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट का पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन रहा। लेकिन वेट कैटेगरी से अधिक वजन होने उनको अमान्य घोषित कर दिया था और वे मेडल से चूक गई थीं। विनेश के लिए आज दिन का काफी स्पेशल है। जानिए क्या है पूरा मामला।

विनेश फोगाट। (फोटो- Vinesh Phogat X)

Vinesh Phogat Special Day: नम आंखों और खट्टी मीठी यादों के साथ भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक से भारत वापस लौट चुकी हैं। बेहद करीब से मेडल से चूकी इस धाकड़ पहलवान का स्वदेश में जोरदार स्वागत हुआ। सरकार की ओर से विनेश को एक चैंपियन करार दिया गया, और उन्हें हर वो सम्मान मिलेगा जो उन्हें मेडल जीतने पर मिलता ऐसा ऐलान भी किया। मगर, क्या यह काफी है?

25 अगस्त 1994 को जन्मी विनेश फोगाट का आज 30 साल की हो गईं। भारत के सबसे प्रसिद्ध कुश्ती परिवारों में से एक से ताल्लुक रखने वाली विनेश अपनी चचेरी बहनों गीता फोगाट और बबीता कुमारी के नक्शेकदम पर चलीं। तीन ओलंपिक खेल चुकी इस पहलवान ने संन्यास का ऐलान कर दिया है, लेकिन उनके परिवार और फैंस को यही उम्मीद है कि विनेश 2028 ओलंपिक खेलें।

पेरिस में गोल्ड मेडल पाने के लिए एक ही दिन में विनेश ने तीन धुरंधर पहलवानों को पटखनी दी, लेकिन नियमों के आगे हार गई। 'मां मैं हार गई और कुश्ती जीत गई...', ये शब्द विनेश का दर्द बयां करने के लिए काफी है, क्योंकि ये पहला मौका नहीं था जब इस महिला पहलवान को अपने भाग्य के आगे हार मानी पड़ी। 2016, 2020 और अब 2024 इन तीनों मौकों पर विनेश का उनके भाग्य ने साथ नहीं दिया।

End Of Feed