'सब कुछ टूटा ही रह गया..'सिल्वर मेडल ना मिलने के बाद Vinesh Phogat ने किया इमोशनल पोस्ट
Vinesh Phogat Reaction to CAS Verdict: भारत की धाकड़ पहलवान विनेश फोगाट ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन द्वारा उन्हें संयुक्त रुप से सिल्वर देने की अपील खारिज होने पर पहली बार रिएक्ट किया है। विनेश का सिल्वर का सपना केवल 100 ग्राम ज्यादा वजन के चलते हमेशा के लिए टूट गया है।
विनेश फोगाट (फोटो- AP)
Vinesh Phogat Reaction to CAS Verdict: कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन ने विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 में संयुक्त रुप से सिल्वर मेडल देने की अपील को खारिज कर दिया है। इसके बाद विनेश का ओलंपिक मेडल पाने का सपना टूट गया है। इस पर अब उन्होंने रिएक्ट किया है और इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट की है। विनेश ने एक गाना भी लगाया है जिसके बोल कहते हैं कि 'सब कुछ टूटा ही रह गया।'
29 वर्षीय पहलवान को यूएसए की सारा हिल्डेब्रांट के खिलाफ महिलाओं की 50 किग्रा स्पर्धा के स्वर्ण पदक मुकाबले से पहले 100 ग्राम अधिक वजन पाए जाने के बाद शोपीस इवेंट से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। पदक से चूकने के बाद, विनेश ने एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह अपने माथे पर हाथ रखे हुए मैट पर लेटी हुई दिखाई दे रही हैं।
इतिहास रचने से चूक गई विनेश
इससे पहले, विनेश ने सेमीफाइनल में क्यूबा की युस्नेलिस गुज़मैन लोपेज़ को हराया और ओलंपिक में कुश्ती स्पर्धा के फ़ाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं। वह साक्षी मलिक के बाद ओलंपिक पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला पहलवान बनने वाली थीं, लेकिन उनके लिए यह मुक़ाबला नहीं हो पाया।
सीएएस ने खारिज की अपील
CAS से अपील के बावजूद, किस्मत ने विनेश का साथ नहीं दिया और फैसला उनके खिलाफ गया। 2016 में, रियो में विनेश का अभियान घुटने की चोट के कारण समाप्त हो गया, जिसके बाद शीर्ष वरीयता प्राप्त होने के बावजूद उन्हें बाहर होना पड़ा। जब ऐसा लग रहा था कि वह पोडियम पर समाप्त हो जाएंगी, तो किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited