Vinesh Phogat की बिगड़ी तबीयत, डिसक्वालिफाई होने के बाद अस्पताल में हुईं एडमिट

Paris Olympics-2024: वजह बढ़ने की वजह से पेरिस ओलंपिक्स से डिसक्वालिफाई होने का गम भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट बर्दाशत नहीं कर पाई। विनेश फोगाट डिसक्वालिफाई होने के बाद अस्पताल में भर्ती हो गई।

Vinesh Phogat

विनेश फोगाट की बिगड़ी तबीयत

मुख्य बातें
  • फाइनल से बाहर होने के बाद विनेश फोगाट अस्पताल में हुई भर्ती
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा से की बात
  • ओवरवेट होने की वजह से विनेश फोगाट हुई बाहर

Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 50 किलो वर्ग के फाइनल से बाहर होने के कुछ ही मिनट बाद विनेश फोगाट को अस्पताल में भर्ती कराया गया। विनेश फोगाट को शरीर में हुई पानी की कमी के चलते अस्पताल में एडमिट कराया गया हैं। विनेश के अस्पातल में भर्ती होने की खबर के बाद पीटी ऊषा और भारतीय अधिकारियों का दल उनसे मिलने अस्पताल पहुंच रहा है।

बता दें कि विनेश फोगाट वजन को कम करने के लिए विनेश और उनके कोच के साथ सपोर्ट स्टाफ ने बाल काटने और खून निकालने जैसे कई उपाय किए, लेकिन वे मनचाहा परिणाम हासिल नहीं कर सके। विनेश फोगाट पहली भारतीय महिला बनी हैं जिन्होंने ओलंपिक के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी, लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और मेडल आते-आते रह गया। बता दें, पेरिस ओलंपिक- 2024 के 12वें दिन भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के मेडल जीतने का सपना टूट गया। बुधवार सुबह गोल्ड मेडल मुकाबले से पहले वजन के दौरान उसका वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया है। ऐसे में वह इस मुकाबले से डिस्क्वालिफाई हो गई हैं।

ये भी पढ़ें: क्यों ओलंपिक से अयोग्य घोषित की गईं विनेश फोगाट, क्या कहता है नियम, यहां आसान भाषा में जानिए

पीएम मोदी आईओए की अध्यक्ष पीटी उषा से की बात

वहीं इस बीच पेरिस ओलंपिक में भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा से बात की। पीएम मोदी ने उनसे इस मुद्दे और विनेश फोगाट के बाहर होने के बाद भारत के पास मौजूद विकल्पों के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी मांगी है। सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी ने पीटी उषा से विनेश के मामले में हर संभव सभी विकल्पों का पता लगाने के लिए कहा है। उन्होंने पीटी उषा से यह भी आग्रह किया कि अगर इससे विनेश फोगाट को मदद मिलती है तो वह अयोग्यता के संबंध में कड़ा विरोध दर्ज कराएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited