Vinesh Phogat Result: क्यूबा की खिलाड़ी को पटखनी देकर फाइनल में पहुंचीं विनेश फोगाट, तय हुआ मेडल
Vinesh Phogat, Paris Olympics 2024 Wrestling Match: पेरिस ओलंपिक 2024 में कुश्ती प्रतियोगिताओं का आगाज हो चुका है। मंगलवार को खेले गए महिला 50 किग्रा कुश्ती इवेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में विनेश फोगाट का सामना क्यूबा की खिलाड़ी से हुआ। इस मुकाबले में विनेश ने क्यूबा की खिलाड़ी को पटखनी देकर फाइनल में जगह बनाई।
विनेश फोगाट। (फोटो- WFI)
- पेरिस ओलंपिक 2024- कुश्ती
- महिला कुश्ती के फाइनल में पहुंचीं भारत की विनेश फोगाट।
- सेमीफाइनल में क्यूबा की खिलाड़ी को 5-0 से हराया।
Vinesh Phogat Results: आज पेरिस ओलंपिक 2024 में कुश्ती प्रतियोगिताओं का आगाज हो चुका है। मंगलवार का दिन भारत के लिए शुभ रहा। भारतीय कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट ने आसान जीत हासिल कर खिताबी मुकाबले में जगह बना ली हैं। इसी जीत के साथ पेरिस ओलंपिक में भारत का एक और मेडल पक्का हो गया। महिला 50 किग्रा कुश्ती इवेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की विनेश फोगाट का सामना क्यूबा की युस्नीलिस गुजमैन से हुआ। इस मुकाबले में विनेश ने युस्नीलिस गुजमैन को 5-0 से पटखनी दी और फाइनल में जगह बनाई। विनेश ने शुरुआत में ही 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थीं। उन्होंने इस बढ़त को अंतिम समय तक बनाए रखा और फिर क्यूबा की युस्नीलिस गुजमैन 5-0 से मात दी। अब विनेश गोल्ड मेडल मुकाबले के लिए बुधवार की रात 11.23 बजे उतरेंगी।
इस मुकाबले से पहले विनेश ने उतरते ही महिला 50 किग्रा कुश्ती के अंतिम 16 राउंड मैच में जापान की ओलंपिक चैंपियन युई सुसाकी को हरा कर बड़ा उलटफेर किया। इसके बाद क्वार्टर फाइनल मैच में यूक्रेन की पहलवान को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थीं।
विनेश ने चार बार की विश्व चैम्पियन को हरायाविनेश फोगाट ने जापान की युई सुसाकी को शिकस्त दी। चार बार की विश्व चैम्पियन सुसाकी ने तोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था। जापान की पहलवान की अंतरराष्ट्रीय कुश्ती में यह पहली हार है, जिससे विनेश की यह सफलता और भी खास हो जाती है। विनेश के खिलाफ मुकाबले में आखरी कुछ सेकेंड से पहले सुसाकी पास 2-0 की बढ़त थी। अपना तीसरा ओलंपिक खेल रही विनेश अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल कर आखिरी पांच सेकेंड में जापान की चैम्पियन पहलवान को टेकडाउन कर दो अंक हासिल करने में सफल रही। जापान की टीम ने इसके खिलाफ अपील भी की लेकिन रेफरी ने वीडियो रीप्ले देखने के बाद उसे खारिज कर दिया जिससे विनेश को एक और अंक मिला और उन्होंने 3-2 से जीत हासिल कर ली। इसके बाद विनेश का मुकाबला क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की ओकसाना लिवाच से हुआ, आगे पढ़िए उस मैच का हाल।
क्वार्टर फाइनल मैच का नतीजा (विनेश VS लिवाच)
विनेश फोगाट और यूक्रेन की ओकसाना लिवाच के बीच क्वार्टर फाइनल की शुरुआत में पहले ब्रेक से पहले विनेश ने पहला दांव लगाते हुए 2 अंक हासिल किए। उसके बाद जब 2 मिनट 15 सेकेंड बाकी थे तब विनेश ने वैसा ही दांव लगाकर 2 अंक और हासिल करके अपनी बढ़त 4-0 कर ली। जब एक मिनट से कुछ समय बाकी था तब ओकसाना और विनेश दोनों ने 1-1 अंक हासिल किया जिससे स्कोर 5-1 हो गया और विनेश मजबूत बढ़त के साथ आगे चल रही थीं और अंत में विनेश ने 7-4 से जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली। अब सेमीफाइनल मैच भारतीय समय के मुताबिक रात 10.25 पर होगा।
विनेश फोगाट का करियर- विश्व चैंपियनशिप में दो कांस्य पदक
- एशियन गेम्स में एक गोल्ड मेडल और एक कांस्य पदक
- कॉमनवेल्थ गेम्स में तीन गोल्ड मेडल (2014, 2018, 2022)
- एशियन चैंपियनशिप में एक गोल्ड, तीन सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
PAK vs WI Day 2 Highlights: मुल्तान टेस्ट में ड्राइविंग सीट पर पाकिस्तान, वेस्टइंडीज की पहली पारी 137 पर सिमटी
ICC Champions Trophy 2025: चोटिल जसप्रीत बुमराह को मिली टीम इंडिया में जगह, आगरकर ने दिया फिटनेस अपडेट
Rohit Sharma Ranji Return: 10 साल बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी करेंगे हिटमैन, इस टीम के खिलाफ उतरेंगे रोहित
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी, इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
2025 Champions Trophy India Squad,आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इंडिया स्क्वाड LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी है भारत की दमदार टीम, हिटमैन की कप्तानी में उतरेगी हमारी पलटन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited