CAS में सिल्वर मेडल की अपील खारिज होने के बाद विनेश फोगाट को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली बड़ी खुशखबरी

Vinesh Phogat receive good news: हफ्ते की शुरुआत में पूरे देश को उस समय बड़ा झटका लगा जब पेरिस ओलंपिक 2024 में संयुक्त रजत पदक के लिए कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन में विनेश फोगट की अपील खारिज कर दी गई। इसके बाद अब विनेश फोगाट के लिए आखिरकार एक अच्छी खबर आई है।

विनेश फोगाट (फोटो- AP)

Vinesh Phogat receive good news: भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट के लिए पिछले कुछ दिन काफी दर्द से भरे रहे हैं। पेरिस ओलंपिक 2024 में वे गोल्ड या सिल्वर मेडल से बेहद करीब थी लेकिन 100 ग्राम वजन के चलते उनका सपना टूट गया और बाद में 14 अगस्त को पेरिस ओलंपिक 2024 में संयुक्त रजत पदक के लिए कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन (CAS) में विनेश फोगट की अपील खारिज कर दी गई। हालांकि आखिरकार विनेश के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है।

विनेश फोगाट के साथ-साथ ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और उनके पति सत्यव्रत कादियान को भी अच्छी खबर मिली है। इस बार यह सीधे दिल्ली उच्च न्यायालय से आई है। कोर्ट ने उनकी याचिका को आखिरकार स्वीकार कर लिया गया। दरअसल दिल्ली उच्च न्यायालय ने चारों पहलवानों द्वारा दायर याचिका को स्वीकार कर लिया और भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की एक एड हॉक समिति के भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के कामकाज को चलाने के अधिकार को बहाल कर दिया है।

अदालत ने जारी किया ये आदेश

एक अंतरिम आदेश में, अदालत ने कहा कि दिसंबर 2023 में हुए WFI चुनाव सही नहीं थे और खेल मंत्रालय ने भी इस पर रोक लगा दी है। यह आवश्यक है कि आदेश हटने तक इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की एड हॉक समिति डब्लयूएफआई के दिन-प्रतिदिन के कामकाज को चलाए।

End Of Feed