योगेश्वर दत्त को विनेश फोगाट ने लिया आड़े हाथ, उन्हें बताया बृजभूषण शरण का ‘पिछलग्गू'

आंदोलनकारी महिला पहलवान विनेश फोगाट ने ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त को बृजभूषण शरण सिंह का साथ देने की वजह से पिछलग्गू करार दिया है। जानिए उन्होंने इस निर्णय के बारे में क्या कहा?

विरोध प्रदर्शन करते पहलवान(साभार Twitter)

नई दिल्ली: शीर्ष भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने शुक्रवार को कहा कि कुश्ती जगत योगेश्वर दत्त को भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ‘पिछलग्गू’ के रूप में याद रखेगा। इससे पहले लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता योगेश्वर ने एशियाई खेलों और विश्व चैंपियनशिप ट्रायल से उन्हें और पांच अन्य पहलवानों को दी गई छूट पर सवाल उठाया था।

संबंधित खबरें

विनेश ने ट्विटर पर लिखा, 'कुश्ती जगत को आपका बृजभूषण के तलवे चाटना हमेशा याद रहेगा। महिला पहलवानों को तोड़ने में इतना जोर मत लगाओ, बहुत पक्के इरादे हैं इनके। ध्यान रखना कहीं ज्यादा जोर लगवाने से कमर न टूट जाए। रीढ़ तो पहले ही बृजभूषण के पैरों में रख चुके हो। तुम बहुत संवेदनहीन इंसान हो। जालिम के हक में खड़े हो, उसकी चापलूसी कर रहे हो।'

संबंधित खबरें

जयचंद से की योगेश्वर की तुलना

संबंधित खबरें
End Of Feed