Paris Olympics 2024: महावीर फोगाट ने कहा, विनेश पूरा करेगी मेरा ओलंपिक गोल्ड का सपना

जाने माने पहलवान महावीर फोगाट ने बताया है कि उनकी कौन सी सलाह की बदौलत पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल हुई विनेश फोगाट?

विनेश फोगाट

मुख्य बातें
  • विनेश फोगाट के पास है ओलंपिक पदक जीतने का मौका
  • महावीर फोगाट से सीखा है कुश्ती का ककहरा
  • पिछली बार पदक जीतने से चूक गईं थी विनेश

नई दिल्ली: दो बड़े उलटफेर करके पेरिस ओलंपिक सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली विनेश फोगाट के चाचा और जाने माने कोच महावीर फोगाट ने कहा कि उन्होंने उसे रणनीति को लेकर सलाह दी थी। द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त फोगाट ने पीटीआई वीडियो से कहा,'जापान की लड़की (युइ सुसाकी) बहुत अच्छी पहलवान है जो मैट पर किसी से नहीं हारी। मैंने कहा था कि यह मुकाबला जीतने वाला स्वर्ण का दावेदार होगा और विनेश ने अपनी दृढता और जज्बे से इसे जीत लिया।'

विनेश पूरा करेगी मेरा ओलंपिक गोल्ड का सपना

उन्होंने कहा,'विनेश ने अच्छा बचाव और आक्रमण किया। उसे डेंजर जोन में लाकर चित किया। मैंने उसके साथ वहां गए हरविंदर से कहा था कि जापानी प्रतिद्वंद्वी की पैर पर हमला करने की रणनीति पर ध्यान देना ताकि बचाव अच्छा हो सके। उसने यही किया। पिछले ओलंपिक में भी उसे पदक की उम्मीद थी और इस बार वह निराश नहीं करेगी।'

ओलंपिक गोल्ड की है कमी

विनेश फोगाट भारत के लिए पहले ही कई उपलब्धियां हासिल कर चुकी हैं। राष्ट्रमंडल खेलों में उनके नाम तीन गोल्ड मेडल हैं। वहीं एशियाई खेलों में जकार्ता में गोल्ड मेडल 50 किग्रा भारवर्ग में जीत चुकी हैं। 2021 में टोक्यो ओलंपिक में 53 किग्रा भारवर्ग में भाग लिया था। क्वार्टर फाइनल में उन्हें बेलारूसी खिलाड़ी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में उनके पास इस बार ओलंपिक पदक जीतने का शानदार मौका है जिसे वो खाली नहीं जाने देना चाहेंगी।

End Of Feed