PKL Final, Jaipur Pink Panthers vs Puneri Paltan: पुणेरी पलटन को पटखनी देकर जयपुर दूसरी बार बना चैंपियन
खिताबी जीत का जश्न!
https://twitter.com/JaipurPanthers/status/1604145099419848704जयपुर दूसरी बार बना चैंपियन
ऐसा रहा फाइनल मुकाबले का सेकेंड हाफ
ऐसा रहा फाइनल का अंतिम स्कोर
एक से ज्यादा बार ट्रॉफी जीतने वाली दूसरी टीम बने जयपुर
जयपुर पिंक पैंथर्स पीकेएल में एक से ज्यादा बार खिताब जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है। पटना पायरेट्स ने तीन बार खिताब अपने नाम किए हैं।जयपुर ने दूसरी बार जीता खिताब, पुणे को दी 33-29 से मात
जयपुर ने पीकेएल सीजन 9 का खिताब जीत लिया है।अंतिम रेड करेगा जयपुर, 1 अंक ही हासिल है बढ़त
जयपुर के लिए सुनील कुमार ने रेड में अंक।आखिरी रेड में पुणे ने हासिल किया अंक
पुणे ने अपनी आखिरी रेड में एक अंक हासिल किया और स्कोर को 29-30 पर पहुंचा दिया।डू और डाइ रेड जयपुर की
जयपुर ने डू और डाइ रेड में एक अंक गंवाया और स्कोर पुणे 28 और जयपुर 30 हो गया है। अब अंतर केवल 2 अंक का।पुणे के पाले में गया रिव्यू, मुश्किल में जयपुर
जर्सी पुल करने की चुनौती पुणे ने की थी जिसे सही माना गया और पुणे को 3 अंक मिले और रेडर भी सेफ रहा। स्कोर इसके साथ ही जयपुर 27-30 से आगे है।जर्सी पुलिंग रिव्यू
अंतिम एक मिनट में रेडर की जर्सी पुल किए जाने वाली चुनौती दी है।जयपुर ने टैकल में फिर हासिल किया एक टैकल प्वाइंट
जयपुर की टीम एक टैकल प्वाइंट हासिल करके 5 अंक की बढ़त बनाए रखने में सफल हुई है। पुणे 25- जयपुर 30।पुणे ने हासिल किया लगातार तीसरा अंक
पुणे ने लगातार तीसरा अंक हासिल करके अंतर को पाटने की कोशिश की। स्कोर 25-29।पुणे का सुपर टैकल
पुणे ने सुपर टैकल से 2 अंक हासिल करके एक खिलाड़ी को रिवाइव किया और अंतर को कम किया। स्कोर 24 पुणे-जयपुर 29।गौरव खत्री आउट
गौरव खत्री आउट हो गए हैं। जयपुर ने 13 टैकल प्वाइंट हासिल किए हैं। 29-22 से जयपुर आगे।जयपुर की खाली गई रेड
जयपुर भी अपने पहली रेड में टाइम आउट के बाद खाली रही।गौरव खत्री ने डाली रेड
टाइम आउट के बाद पहली रेड में रेड करने आए गौरव खत्री खाली हाथ लौटे।टाइम आउट के बाद शुरू हुआ मुकाबला
टाइम आउट के बाद मुकाबला शुरू हो गया है। पांच मिनट में होगा खिताबी जीत का फैसला।टाइम आउट
जयपुर की टीम ने खिताबी मुकाबले में पुणे के खिलाफ अंतिम मिनटों में 6 अंक की बढ़त बना ली है। जयपुर के खाते में 28 और पुणे के खाते में 22 अंक हैं। केवल 5 मिनट मैच खत्म होेने में बाकी हैं।फजल अतराचली बाहर
अर्जुन ने शानदार रेड करके कप्तान फजल अतराचली को बाहर करके पुणे को मुश्किल में डाल दिया। जयपुर 28-22 से हुआ आगे।जयपुर फिर हासिल किया टैकल प्वाइंट, 27-22 से आगे
जयपुर ने शानदार डिफेंस करते हुए एक अंक हासिल किया।जयपुर 26, पुणेरी पलटन 22
जयपुर अपनी पकड़ और बढ़त लगातार बनाए हुए है। 7 मिनट मैच के खत्म होने में बाकी है।आदित्य शिंदे फिर नाकाम, जयपुर ने हासिल किया एक और अंक
आदित्य शिंदे जयपुर के डिफेंस को नहीं भेद पाए और ढेर हो गए। जयपुप 26-21 से आगे हो गया है।फाइनल में 10 मिनट बाकी, जयपुर 4 अंक से आगे
फाइनल मुकाबले के खत्म होने में 10 मिनट बाकी है। जयपुर की टीम अपनी बढ़त को लगातार बनाए हुए है और 25-21 के अंतर से आगे हो गई है।रेड अनसक्सेफुल, अंपायर ने बदला फैसला
अर्जुन देसवाल को नो टच के लिए प्वाइंट नहीं दिया गया। जयपुर अभी भी 4 अंक से आगे है। स्कोर पुणे 21-जयपुर 25।पुणे का चैलेंज, नो टच
अर्जुन देसवाल की रेड पर एक अंक रेफरी ने दिया। लेकिन पुणे ने इस फैसले को रिव्यू किया है।अर्जुने फिर दिलाया अंक
जयपुर की टीम ने मैच खत्म होने से 9 मिनट पहले 5 अंक की बढ़त हासिल कर ली है। सुनील की जयपुर 25-20 से आगे हो गई है।नहीं चला पुणे का अटैक
मैच में पुणे का अटैक नहीं चला है।पुणे ने फिर की वापसी
पुणे ने टैकल प्वाइंट के जरिए एक अंक और अटैक में दो अंक हासिल करके अंतर को 20-23 का कर दिया है। तीन अंक से जयपुर आगे है।जयपुर 23-17 से आगे
जयपुर ने 23-17 की बढ़त बना ली है।जयपुर 6 अंक से हुआ आगे
जयपुर की टीम 6 अंक से आगे हो गई है।अर्जुन देसवाल ने लिए दो अंक, जयपुर की बढ़त बरकरार
जयपुर की टीम ने फिर दो अंक अर्जुन की रेड के जरिए हासिल की। जयपुर एक बार फिर 5 अंक की बढ़त हासिल कर चुका है। स्कोर जयपुर 22- पुणे 17।पुणे ने फिर की वापसी
5 अंक से पिछड़ने के बाद पुणे ने वापसी की है लेकिन जयपुर 20-17 से आगे चल रही है।ऑलआउट हुई पुनेरी पलटन
दूसरे हाफ के शुरू होते ही पुणेरी पलटन की टीम ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही जयपुर की टीम 5 अंक से आगे हो गई है।ईरान के नबी बख्स ने संभाली पुणे की कमान
नबी बख्श ने पुणे के लिए फर्स्ट हाफ में तीन टैकल और एक अटैक अंक सहित कुल चार अंक बटोरे।पुणे ने अर्जुन को रोका, अजीत ने संभाली कमान
पुणे ने जयपुर के स्टार अटैकर अर्जुन को रोका तो अटैक की कमान अजीत ने संभाल ली।फर्स्ट हाफ में नहीं चला दोनों टीमों का अटैक
फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों का डिफेंस हावी रहा और दोनों टीमों के अटैक नाकाम रहा।फर्स्ट हाफ में ऐसा रहा दोनों टीमों का हाल
पंकज मोहित ने वॉक लाइन नहीं की पार, जयपुर को मिला एक अंक
हाफ टाइम से पहले पुणे के रेडर पकंज मोहिते ने वॉकलाइन पर नहीं की और उन्हें आउट रेफरी ने लंबी चर्चा के बाद दे दिया। हाफ टाइम पर पुणे की टीम 14-12 से आगे है।सुपर टैकल करके पुणे ने कम किया अंतर
पुणेरी पलटन ने 2सुपर टैकल के जरिए 2 अंक हासिल किए और अब स्कोर 13-12 पर आ गया है। जयपुर एक अंक से अभी भी आगे है।© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited