अरशद नदीम ने जेवलिन थ्रो का गोल्ड जीता, तो ऐसे मना पाकिस्तान की सड़कों पर जश्न- देखिए VIDEO
Arshad Nadeem Gold in Paris Olympics 2024: पाकिस्तान के अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर पूरे देश को गौरवान्वित किया है। उनकी इस जीत के बाद पाकिस्तान में जश्न का माहौल है।
अरशद नदीम (फोटो- AP)
Arshad Nadeem Gold in Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में पाकिस्तान के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल उनके भाला फेंक खिलाड़ी अरशद नदीम ने ओलंपिक में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया है। ये पिछले 32 साल में पाकिस्तान का पहला ओलंपिक मेडल है। अरशद ने मेडल जीतकर पूरे देश को गौरवान्वित किया है। उनकी इस जीत के बाद पाकिस्तान में जश्न का माहौल है, और लोगों में खुशियों का सैलाब उमड़ पड़ा है।
अरशद नदीम के गृह नगर में लोगों ने उनकी जीत का जश्न मनाया। लोगों ने मिठाइयां बांटी, आतिशबाजी की, और नाच-गाना किया। अरशद के परिवार को बधाइयां देने के लिए लोगों का तांता लग गया। उनके घर के बाहर लोगों ने अरशद के पोस्टर और बैनर लगाए, और उनकी जीत का जश्न मनाया। इसके अलावा सड़कों पर भी लोगों की भीड़ देखी गई।
पीएम समेत अन्य ने दी बधाई
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने अरशद नदीम को बधाई देते हुए कहा, "अरशद नदीम ने पाकिस्तान का नाम दुनिया में रोशन किया है। हमें उन पर गर्व है।" पाकिस्तानी खेल जगत के दिग्गजों ने भी अरशद की जीत की सराहना की, और उन्हें पाकिस्तान का गर्व बताया।अरशद नदीम की जीत के बाद पाकिस्तानी खेल जगत में नई उम्मीदें जगी हैं। लोगों को उम्मीद है कि अरशद की जीत से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी, और वे भी ओलंपिक में पदक जीतेंगे।
पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अरशद की जीत को अपने लिए प्रेरणा बताया, और कहा कि वे भी अरशद की तरह ओलंपिक में पदक जीतने के लिए मेहनत करेंगे।अरशद नदीम की जीत ने पाकिस्तान में एक नई उम्मीद जगाई है, और लोगों में खुशियों का सैलाब उमड़ पड़ा है। यह जीत पाकिस्तान के लिए एक नए युग की शुरुआत है, और पाकिस्तानी खेल जगत के लिए एक नई दिशा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
Champions Trophy 2025: वेन्यू विवाद के बीच आईसीसी ने रद्द किया चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़ा कार्यक्रम
AFG vs BAN 3rd ODI Live Streaming: कब और कहां देखें अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीसरा वनडे
IND vs SA 2nd T20 Dream11 Prediction: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें अपनी बेस्ट ड्रीम-11 टीम
AUS vs PAK Match Toss Update: मोहम्मद रिजवान ने जीता टॉस, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच निर्णायक मुकाबला आज
IND vs AUS: पहले टेस्ट के लिए हुआ ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिली जगह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited