अरशद नदीम ने जेवलिन थ्रो का गोल्ड जीता, तो ऐसे मना पाकिस्तान की सड़कों पर जश्न- देखिए VIDEO

Arshad Nadeem Gold in Paris Olympics 2024: पाकिस्तान के अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर पूरे देश को गौरवान्वित किया है। उनकी इस जीत के बाद पाकिस्तान में जश्न का माहौल है।

अरशद नदीम (फोटो- AP)

Arshad Nadeem Gold in Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में पाकिस्तान के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल उनके भाला फेंक खिलाड़ी अरशद नदीम ने ओलंपिक में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया है। ये पिछले 32 साल में पाकिस्तान का पहला ओलंपिक मेडल है। अरशद ने मेडल जीतकर पूरे देश को गौरवान्वित किया है। उनकी इस जीत के बाद पाकिस्तान में जश्न का माहौल है, और लोगों में खुशियों का सैलाब उमड़ पड़ा है।

अरशद नदीम के गृह नगर में लोगों ने उनकी जीत का जश्न मनाया। लोगों ने मिठाइयां बांटी, आतिशबाजी की, और नाच-गाना किया। अरशद के परिवार को बधाइयां देने के लिए लोगों का तांता लग गया। उनके घर के बाहर लोगों ने अरशद के पोस्टर और बैनर लगाए, और उनकी जीत का जश्न मनाया। इसके अलावा सड़कों पर भी लोगों की भीड़ देखी गई।

पीएम समेत अन्य ने दी बधाई

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने अरशद नदीम को बधाई देते हुए कहा, "अरशद नदीम ने पाकिस्तान का नाम दुनिया में रोशन किया है। हमें उन पर गर्व है।" पाकिस्तानी खेल जगत के दिग्गजों ने भी अरशद की जीत की सराहना की, और उन्हें पाकिस्तान का गर्व बताया।अरशद नदीम की जीत के बाद पाकिस्तानी खेल जगत में नई उम्मीदें जगी हैं। लोगों को उम्मीद है कि अरशद की जीत से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी, और वे भी ओलंपिक में पदक जीतेंगे।

End Of Feed