VIDEO: ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से मिले पीएम मोदी, मनु भाकर ने एयर पिस्टल, हरमनप्रीत ने हॉकी स्टिक की भेंट
PM Modi Meets Indian Olympic Athletes: पेरिस ओलंपिक 2024 में देश का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों से स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर प्रधाननंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की है। उन्होंने प्लेयर्स का हौसला बढ़ाया है। इसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें सभी खिलाड़ी प्रधानमंत्री से मिलकर काफी खुश नजर आ रहे हैं।
पीएम मोदी ओलंपिक के खिलाड़ियों से मिले (फोटो- ANI)
PM Modi Meets Indian Olympic Athletes: पेरिस ओलंपिक 2024 समाप्त हो गया है और इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सारे भारतीय खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं। देश का मान बढ़ाने वाले इन प्लेयर्स को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर हुए कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था। इसके बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर इन सभी एथलिट से मुलाकात की है। इसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें सभी खिलाड़ी प्रधानमंत्री से मिलकर काफी खुश नजर आ रहे हैं।
भारत की तरफ से 117 खिलाड़ियों ने पेरिस ओलंपिक में भाग लिया था। जिसमें से भारत को 6 मेडल प्राप्त हुए हैं। प्रधानमंत्री ने सबसे पहले मेडल लाने वाले खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की और फोटो भी खिंचवाई। इसके बाद वे बाकि प्लेयर्स से भी मिले और उनका हौसला बढ़ाया।
मनु भाकर ने पिस्टल, हरमनप्रीत ने हॉकी की भेंटप्रधानमंत्री को इस मुलाकात के दौरान कई तोहफे भी मिले। देश को शूटिंग में दो मेडल दिलाने वाली मनु भाकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एयर पिस्टल गिफ्ट की है। स्टार निशानेबाज को प्रधानमंत्री के साथ मजेदार बातचीत करते हुए देखा गया, जबकि दोनों ने मुस्कुराते हुए फोटो खिंचाया। इसके अलावा भारतीय हॉकी टीम ने प्रधानमंत्री को हॉकी स्टिक के साथ सभी खिलाड़ियों द्वारा हस्ताक्षरित जर्सी भेंट की। उल्लेखनीय है कि पुरुष हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में लगातार दूसरा कांस्य पदक जीता था।
नीरज चोपड़ा और पीवी सिंधू नहीं आए नजर
भाला फेंक स्टार नीरज चोपड़ा और स्टार शटलर पीवी सिंधु पीएम मोदी के आवास पर होने वाले कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। नीरज ने पेरिस में भाला फेंक में रजत पदक जीतकर लगातार दूसरा ओलंपिक पदक जीता था। दूसरी ओर, सिंधु राउंड ऑफ 16 में हारकर पदकों की ऐतिहासिक हैट्रिक बनाने से चूक गईं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
FIP Promotion India Padel Open: चैतन्य-विक्रम की भारतीय जोड़ी ने घुनैम-एलजायत को जोड़ी को रोमांचक मैच में हराकर अगले राउंड में जगह बनाई
FIP Promotion India Padel Open: अर्जुन-ऋषि की जोड़ी ने कड़ी मेहनत के बाद राउंड ऑफ 16 मुकाबला जीता, क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट से पहले दिवंगत फिल ह्यूज को श्रद्धांजलि देगा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया
IND vs AUS, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच लाइव स्कोर: अपने ही घर पर ऑस्ट्रेलिया का बुरा हाल, पहले दिन के खेल के बाद Cricket Score 67-7
IND vs AUS 1st Test Live Streaming: इंडिया वर्सेज ऑस्ट्रेलिया 1st टेस्ट मैच मैच का सीधा लाइव प्रसारण, देखें आज के मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited